ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

करगहर उच्च विद्यालय प्रोजेक्ट विद्यालय एवं महुली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद का हुआ आयोजन

करगहर रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगहर , प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय एवं महुली में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करगहर उच्च विद्यालय में उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय की बच्चियों द्वारा मनोहर स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। संचालन बच्चा सिंह यादव ने की। उपस्थित अधिकारियों के समक्ष उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रों के अनुपात में भवन की कमी है। कई विषयों के शिक्षक भी नहीं हैं। छात्रों के अनुपात में भवन एवं शौचालय की कमी है। डीपीओ रविंद्र कुमार ने उपस्थित अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चला रखी हैं। उन्होंने कहा की जानकारी के अभाव में बहुत बच्चे सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसलिए सरकार ने सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है अभिभावकों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित कर शैक्षिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का अनुरोध किया। बीडीओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत सारी योजनाएं चल रही है साथ ही वैसे बच्चों को भी कौशल विकास योजना से जुड़कर भविष्य बनाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। वही बालिका उच्च विद्यालय करगहर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सासाराम डीसीएलआर मनीष कुमार, बीपीएम (शिक्षा विभाग) विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह , मुखिया प्रतिनिधी लालबाबू कुमार, प्रधानाध्यापक अरूण कुमार सिंह ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत की । वही छात्रा काजल कुमारी ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रधानाध्यापक ने बिहार सरकार के माध्यम से शिक्षा के तहत मिलने वाली हर सुविधा को बताया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास के तहत छात्र – छात्राओं को कम्प्यूटर संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे बच्चों में मानसिक विकास हो सके। मौके पर प्रखर वक्ता धन्नंजय पांडेय, शिक्षिका आराधना पान्डेय, मनिषा कुमारी, माजदा तबस्सुम , किर्ति रंजन, स्मिता सिंह , कंचन कुमारी, रीना कुमारी, निधी राज, संतोष कुमार सिंह, बब्लू कुमार सिंह, अनिल कुमार कश्यप, रवि कुमार , प्रेम प्रकाश चौबे, सुभाष चंद्र सिंह, सीताराम पटेल , सोनू कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका अराधना पांडेय ने किया। वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुली में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीपीओ रूबी कुमारी,पीओ दीप्तेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पांडेय ने सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष प्रमिला सिंह, शिक्षक अमित कुमार, सुशील कुमार, अरविंद कुमार, मुखिया कामता प्रसाद साह, सुमित कुमार, राजेश साह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

ताजपुर:शरीर पर 13 जगह धारदार हथियार से गोदा,पैसा लेकर इंजूरी बनाया सिंपल, अस्पताल में पीड़ित 23 जून से करेगा आमरण अनशन

ETV News 24

समस्तीपुर:-विभूतिपुर में अनियंत्रित कार ने साईकिल सवार को मारी ठोकर,दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

ETV News 24

राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह जयंती समारोह सह मानस भवन पर बने प्रतीक चिन्ह के रूप में दो शेर के प्रतिमा का किया गया अनावरण

ETV News 24

Leave a Comment