ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आर्म्स एक्ट में 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी, 02 लोडेड देशी कट्टा, एक बोलेरो गाड़ी एवं कुल 8.625 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- हसनपुर थाना कांड सं0-07/2024 दिनांक-10. 01.2024 धारा-414/506/34 भा०द०वि० एवं 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट में 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी, 02 लोडेड देशी कट्टा, एक बोलेरो गाड़ी एवं कुल 8.625 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी ।

पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-10.01.2024 को समय करीब 19:00 बजे संध्या में थानाध्यक्ष हसनपुर थाना को सूचना मिली कि ग्राम सिही निवासी रणवीर कुमार के द्वारा आम लोगो में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए, बोलेरो गाड़ी रजि० नं0-HP58A 7766 पर सवार होकर सिही चौक से आगे ग्राम बगराहा के तरफ बढ़ रहा है। उक्त प्राप्त सूचना के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए हसनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व बल के द्वारा ग्राम बगराहा चौक पर उक्त बोलेरो गाड़ी रजि० नं०-HP58A 7766 को विधिवत घेर कर रोका गया तथा उक्त बोलेरो वाहन में सवार दो व्यक्ति कमशः 01 विजय यादव उम्र 33 वर्ष पिता स्व० रामाश्रेय यादव ग्राम पिपरा वार्ड नं0-06 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर 02 रणवीर कुमार उम्र 23 वर्ष पिता श्री तेजनारायण प्रताप सिंह ग्राम सिही वार्ड नं0-04 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का विधिवत तलाशी लेने पर कुल 02 लोडेड देशी कट्टा को बरामद किया गया तथा उक्त बोलेरो का विधिवत तलाशी लेने पर अलग-अलग कम्पनी का कुल 8.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

तफ्तीश में यह बात प्रकाश में आयी है कि विजय यादव अहिलवार पंचायत के वार्ड सदस्य है। अहिलवार पंचायत के उप मुखिया के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिनांक-11.01.2024 को बैठक प्रस्तावित थी, जिसके परिपेक्ष्य में दहशत फैलाकर प्रकिया को अपने पक्ष में प्रभावित करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है।

गिरफ्तार
01. विजय यादव उम्र 33 वर्ष पिता स्व० रामाश्रेय यादव ग्राम पिपरा वार्ड नं0-06 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर।
02रणवीर कुमार उम्र 23 वर्ष पिता श्री तेजनारायण प्रताप सिंह ग्राम सिही वार्ड नं0-04 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर। * अपराधिक इतिहासः-

01. विजय यादव उम्र 33 वर्ष पे० स्व० रामाश्रेय यादव ग्राम पिपरा वार्ड नं0-06 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का अपराधिक इतिहास-

1. हसनपुर थाना कांड सं0-207/2017 दिनांक-22.12.17 धारा-302/120 (बी) भा0द0 वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम। *बरामदगी :-

01. देशी कट्टा-02
02. कारतूस-02
03. बोलेरो-01
04. विदेशी शराब कुल 8.625 लीटर

टीम में शामिल
पु०अ०नि० निशा भारती, थानाध्यक्ष हसनपुर थाना।
पु०अ०नि० योगेन्द्र सिंह, हसनपुर थाना।
परि०पु०अ०नि० सिकेन्दर कुमार, हसनपुर थाना।
स०अ०नि० योगेश कुमार, हसनपुर थाना। सिपाही/984-अमरदीप पासवान
सिपाही/321-बिट्टू कुमार

Related posts

लघु सिंचाई जल संसाधन विशेष सचिव ने किया शांति नदी उराही का निरीक्षण, विभागीय अभियंता पर बिफरे

ETV News 24

शेखपुरा विद्युत कार्यालय में धूम धाम से विदाई समारोह का आयोजन किया गया

ETV News 24

पर्यावरण के रक्षक से मिले,भौतिकवादी दुनियां

ETV News 24

Leave a Comment