ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

राष्ट्रीय युवा दिवस पर ट्रीबॉय कन्हैया युवाओं से की अपील

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ग्लोबल एन्वाइरन्मेंट क्लाइमेट चेंज लीडर व बिहार का ट्रीबॉय कन्हैया भारत माता को पर्यावरण रूपी समस्या से आजाद करने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण में वर्षों से काम कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं के बीच अपील भी कर रहें है. ट्रीबॉय ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. भारत की जनसंख्या 140 करोड़ की संख्या में है जिसमें 60 प्रतिशत से ज्यादा युवा रहते हैं. हम सभी युवाओं को पर्यावरण के प्रति चेतना होगा. यदि प्रत्येक युवा कम से कम एक पेड़ लगा देंगे तो भारत में लाखों पौधरोपण होगा. इससे हमारा पर्यावरण तंदरुस्त होगा. हम सभी शुद्ध प्राणवायु ले सकेंगे. हम सभी युवा को स्वामी विवकानन्द जी के आदर्श और विचारों के महत्व को फैलाना है. क्यूंकि इस देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर है. इसलिए पर्यावरण के विकास में हम सभी युवाओं को अपना अहम योगदान देना होगा और पर्यावरण के प्रति जागरूक व सजग रहना होगा.

Related posts

ओवरलोड सीमेंट लदा एक ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

ETV News 24

भाकपा (माले) पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार को मोबाइल पर धमकी देने वाले अपराधी को चिन्हित कर गिरफ्तार करे पुलिस – रौशन

ETV News 24

बेरोज़गारी के खिलाफ एनएसयूआई लंच किया “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” कार्यक्रम

ETV News 24

Leave a Comment