ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भूमि विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प ! ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प हो रही है। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि दो पक्षों के बीच लाठी डंडे मारपीट हो रही है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर का है। बताया जा रहा है कि बेगूसराय से 15 से 20 की संख्या में लाठी, डंडे और हथियार के साथ पहुंचे बदमाशों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने बसढ़िया-सरायरंजन पथ पर मंगल चौक के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिससे काफी देर तक यातायात ठप रहा। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप पर जाम समाप्त हुआ।मिली जानकारी के अनुसार चांदचौर मथुरापुर गांव के मंगल चौक के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के लोगों के ऊपर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला किया गया। इसमें राकेश कुमार पाल, निर्मला देवी, ममता देवी, चूल्हिया देवी तथा स्थानीय ग्रामीणों में सुनील साह तथा महेश राम आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीड़ित जख़्मी के लोगों का आरोप है कि दुसरे पक्ष के लोगों ने सीमावर्ती जिला बेगुसराय से आपराधिक प्रवृति के लोगों को मारपीट के लिए बुलाया था।वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट के लिए बेगूसराय से बदमाशों को बुलाया गया था। बदमाशों के पास पिस्टल और धारदार हथियार थे। मारपीट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची उजियारपुर पुलिस के सामने ही इन बदमाशों ने करीब आधा दर्जन लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।इस मारपीट की घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही।
वहीं इस संबंध में दलसिंहसराय के डीएसपी नजिब अनबर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु वसुधा केंद्र पर किया गया शिविर का आयोजन

ETV News 24

युवा केंद्र संगठन के बारे में विस्तार रूप से चर्चा किया गया

ETV News 24

तीसरा मोर्चा गठबंधन के बसपा उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क

ETV News 24

Leave a Comment