ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

तत्कालीन डीएम चले गए लेकिन किन्नरों को नहीं मिला आवास

करगहर रोहतास
गुरुवार को ईटवाडीह मैदान में जनसंवाद में शामिल गुड़िया किन्नर ,मुस्कान किन्नर, रूबी किन्नर, रानी किन्नर, तृषा किन्नर ने डीएम को बताया कि थर्ड जेंडर समाज में आज भी उपेक्षित है फल स्वरुप हम सभी हीन भावना के शिकार है । सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में भेदभाव कर उन्हें वंचित कि किया जा रहा है ।

आवास के अभाव में वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं । उन्होंने बताया कि तत्कालीन डीएम बातें बना बना कर चले गए लेकिन उन्होंने आवास उपलब्ध नहीं कराया गया । जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किन्नरों को अविलंब भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराए और आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू करें ।

Related posts

5 वर्षीया बच्ची छत से गिर कर हुई जख्मी

ETV News 24

नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के निधन से मर्माहत : डॉo मनीष

ETV News 24

केश उठाओ नहीं तो पूरे परिवार को तहस-नहस कर दूंगा 5 लाख की रंगदारी मांगी चार राउंड हवाई फायरिंग कोई हताहत नहीं, थाने में प्राथमिकी

ETV News 24

Leave a Comment