ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

फसल कटाई दिवस का आयोजन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला पंचायत के प्रगतिशील किसान मुकेश झा के खेत में धान की फसल कटाई का आयोजन किया गया !
इस फसल कटाई के दिवस के अवसर पर समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह उक्त स्थल पर खेतों में पहुंचकर धान की उपज को देखे, इनके सामने धान की कटाई की गई एवम धान को झाड़कर धान को तौला गया !
जिलाधिकारी महोदय ने धान की अच्छी उपज को देखते हुए उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और इसके बारे में विस्तृत पूछताछ की !
मौके पर उपस्थित किसान मुकेश झा से इस धान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मैने पायनीयर कम्पनी का 27P37 किस्म का बीज अपने खेतों में लगाया, जब हमारा फसल तैयार हुआ तो मैंने देखा की अन्य किस्म के धान के जो पेड़ थे, उतना ही बड़ा लगभग ये भी पेड़ हुआ, लेकिन अंतर यह हुआ कि धान की शीश की लंबाई एवम शीश की जो शाखाएं थी दोनों अन्य किस्म के धान से बड़ा था जिसके कारण अन्य किस्म के धान से इस किस्म की धान की पैदावार अधिक हुई है, प्रति एकड़ लगभग तीन से साढ़े तीन क्विंटल ऊपज हुआ है, जो अन्य किस्म के धान से ज्यादा है, और किस्म के धान की चमक भी बहुत अच्छी है , जिसके कारण मुझे चार से छह हजार रुपया प्रति एकड़ अधिक प्राप्त होगा !
समाज सेवी राकेश कुशवाहा ने किसानों के हित में खेतों की सिंचाई जो सोलर से संचालित ट्यूबवेल से है उनमें हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया,साथ ही बिहार राज्य जैविक कॉरिडोर योजना से जो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी का निबंधन किसानों का कराया गया था, उसमें जो किसानों की समस्याएं हो रही है उससे रूबरू कराया, उन्होंने मेरी बातों को सुनते हुए आश्वासन दिया कि एफ पी ओ से सम्बन्धित पेपर लेकर कार्यालय आएं, मैं प्रयास करुंगा की वो समस्याएं दूर हो जाए !

Related posts

गलवा घाटी में सोमवार रात को भरत चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिको की मौत

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के पूसा से कल्याणपुर मुख सड़क के मालीनगर गांव के पास एक अखबार हॉकर को अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दी

ETV News 24

मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीन से संबंधित किसी भी समस्या के जीरो मिनट में सेक्टर पदाधिकारी के साथ निराकरण करेंगे क्यू०आर०टी० टीम

ETV News 24

Leave a Comment