ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूसा प्रखंड के वैनी बाजार स्थित खादी ग्रामोद्योग समिति के समीप दुकानदारों का बैठक रखा गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पूसा प्रखंड के वैनी बाजार स्थित खादी ग्रामोद्योग समिति के समीप दुकानदारों का बैठक रखा गया। भुपन तिवारी के अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमिटी गठित किया गया। बैठक में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव सह भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह उपस्थित थे। बैठक में दुकानदारों ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री द्वारा मनमाने तरीके से लगभग 45 दुकानों से 25 वर्ष पूर्व से ही जमीन का भाड़ा लेने के बावजूद भी पूसा सीओ के द्वारा फर्जी तरीके से सभी दुकानदारों को अतिक्रमण करार देते हुए सभी रूम को तोड़वा दिया गया। बैठक मे भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि खादी ग्राम उद्योग समिति के मंत्री सीओ और जिला प्रशासन को गलत सूचना देकर बिना वैकल्पिक व्यवस्था कराए हुए रूम को तोड़ दिया गया। मंत्री के गलत फैसले को लेकर दुकानदार के बाल-बच्चे आज दर-दर भटक रहे हैं इस लिए सभी दुकानदार भाइयों के सही मांग के साथ पूसा भाकपा माले प्रखंड कमिटी मजबूती से खड़ा है। आगे इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने कहा कि फर्जी तरीके से कई वर्षों से खादी ग्राम उद्योग समिति के मंत्री बिना चुनाव कराए हुए पद पर बैठे हुए हैं जिससे सरकार के करोड़ों रुपया हेरा-फेरी होने का प्रतीक हो रहा है। इसकी जांच के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य के पदाधिकारी को लिखा जाएगा। बैठक में रंजीत कुमार, विजय राय, राम स्वारथ राय, बैजू दास कैलाश राय, सूरज कुमार, साजन कुमार, रीता देवी, गणेश कुमार, भोला महतो, नरेश कुमार, श्याम झा, सुनील मिश्रा, अनिल दास, केदार झा, विपिन दास, तिलक दास, राजू महतो, जगदीश शाह, सुरेश ठाकुर, राम नरेश राय, आशुतोष झा, सुनील दास, उपेंद्र शाह, राजकुमार रजक, सतीश शर्मा, बिरजू दास, मनोज ठाकुर, मो. हदीस सहित दर्जनों दुकानदार बैठक में उपस्थित थे।

Related posts

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है

ETV News 24

राजद पार्टी के 24 वां स्थापना दिवस पर पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि के खिलाफ मसौढ़ी में साइकिल विरोध मार्च निकाला गया

ETV News 24

एक दर्जन को पुलिस ने लिया हिरासत में

ETV News 24

Leave a Comment