ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जयंती धूमधाम से मनाई गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ऐतिहासिक दिन, क्योंकि हमारे देश के शिरमोर एक महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी,आजाद भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 148वी जयंती बड़े ही धूमधाम से देवेंद्र नगर( सनिचरस्थान+ बेला) में सफलतापूर्वक मनाई गई। इस कार्यक्रम में हमारे अखिल भारतीय कुर्मी मंच समस्तीपुर के बैनरतले हमारे वरिष्ठ अभिभावक गण बतौर अतिथि शिरकत किए। श्री अमर कुमार राय (प्रदेश संयोजक, अ0 भा0 कुर्मी ए o, मंच) श्रीअरुण कुमार राय(सचिव सरदार पटेल सेवा संस्थान समस्तीपुर),श्री कमल धारी राय (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सरदार पटेल सेवा संस्थान) श्री रंजीत राय ( अ o भा 0 कुर्मी एकता मंच,) रणधीर राय, जिला उपाध्यक्ष समस्तीपुर ) से रामदेव राय( सेवा निवृत शिक्षक, पूर्व जिला पार्षद),विनय कुमार राय (संयोजक, विभूतिपुर प्रखंड), मंच संचालक श्री घनश्याम राय(शिक्षक) , राघवेन्द्र राय, रवींद्र राय, रितेश राय,रणधीर राय, रूपेश, चंदन पटेल,सोनुजी,संतोष जी,श्री सागर राय (समाजसेवी) अशोक पटेल (जदयू नेता)श्री शोभाकांत राय (प्रिंसिपल सह संरक्षक पैराडाइज स्कूल ) शेखर राय आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच समस्तीपुर और पटेल सेवा संस्थान, टीम पाटलिपुत्र के प्रतिनिधि के मिशन वा विजन से प्रभावित होकर नरहण समाज के कुर्मी भाईयो, छात्र नौजवान , अभिवक गण ने करतल ध्वनि के साथ इस बात की स्वीकृति दी की आगे इससे भी बड़ा आयोजन कर गांवों को जोड़ते हुए एक एक कुर्मी जन को सामाजिक,आर्थिक वा शैक्षिक तरीके से सबल करने की संकल्प लिया।” जागो महादेव के जगह पर खुद जागो और अपनो को जगाओ ” शिक्षित बनो,संगठित रहो के सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए परम आदरणीय पटेजी के आधुनिक भारत के सपनो को साकार करने की जिद हम अपने हाथ में लेवे। जय कुर्मी समाज।जय पटेल।

Related posts

मोतीपुर सब्जी मंडी में ठंड में सब्जियों के दामों में उतार

ETV News 24

रोहतास कैमूर पहाड़ी का दौरा किया रोहतास जिला अधिकारी

ETV News 24

ट्रक के चपेट में आने से 440 पावर का विद्युत तार टूटा

ETV News 24

Leave a Comment