ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विज्ञानी ने किया मोटे अनाज मरुआ फसल का निरीक्षण कल्याणपुर पक्षेत्र में 2.5 एकड़ में लगाई गई थी फसल। पटना के बीज निरीक्षक ने फसल सर्वोत्तम की बात कही

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर :-डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा कल्याणपुर पक्षेत्र फॉर्म के अंदर 2.5 एकड़ में मोटे अनाज मरुआ 3 अगस्त 2023 को रोकने की गई थी। फसल व प्रथम कटाई का निरीक्षण करने वरीय विज्ञानी सह डाक्टर डी एन कामत प्रभारी कल्याणपुर प्रक्षेत्र, डा एम डी मिन्नतुल्ला, विज्ञानी डा नवनीत कुमार पटना से आए बीज निरीक्षक अजीत कुमार ठाकुर फार्म प्रभारी अशोक कुमार नंदन सोनपुर राय बसंत कुमार सिंह गुरु मोहन यादव आदि की उपस्थिति में विज्ञानी ने फसल की निरीक्षण करते प्रथम कटनी करवाई। निरीक्षण पदाधिकारी ने बताया की फसल सर्वोत्तम है।बीज निरीक्षक ने बताया कि अब तक मैं 6 केदो का निरीक्षण किया यहां की फसल काफी सर्वोत्तम है।
मोटे अनाज के लिए किसानों को प्रभेद आर ए यू 01 अगली फसल में मिलने की संभावना जताई। फार्म प्रभारी का पीठ थपथपाया।

Related posts

लाभार्थियों को बताएं मोदी की योजनाएं

ETV News 24

मीडिया कर्मियों को टीकाकरण के लिए कवायद शुरू

ETV News 24

सड़क पर ठोकर मारने वाली कार पुलिस के कब्जे में

ETV News 24

Leave a Comment