ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

छठ पूजा समिति काशी घाट की बैठक सम्पन्न

चौथी बार धीरज गिरी को काशी घाट का अध्यक्ष के रूप में मिली जिमेदारी

रिपोर्ट:- धर्मेंन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर स्थानीय शहर के वार्ड संख्या 13 के
काशी घाट स्थित भगवान भास्कर के प्रांगण में श्री छठ पूजा समिति काशी घाट का बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व वार्ड पार्षद राजा जितेंद्र कुमार उर्फ राजा पटेल ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह राम विनय पटेल (पटेल सर) ने काशी घाट के सदस्यों की काफी सराहना करते हुए प्रशंसा किया और कहा कि छठ पूजा समिति काशी घाट के सदस्य पूरी ईमानदारी के साथ अपना जिम्मेवारी समझते हुए अपने कर्तब्यों का निर्वहन करते है, इस कड़ाके की ठंड में छठ व्रतियों की सुरक्षा का पूर्ण रूप से ख्याल रखते हुए गोताखोर के रूप में अपनी भूमिका निभाते है। इतने कर्तब्यनिष्ठ कमिटी के सदस्य शायद ही कही देखने को मिलेगा, जो काबिले तारीफ है।
बैठक में सर्वसम्मति से श्री छठ पूजा समिति काशी घाट के अध्यक्ष पद हेतु निवर्तमान अध्यक्ष धीरज गिरी, उपाध्यक्ष रंजन गिरी, एंकर सोनु ठाकुर, कोषाध्यक्ष सौरव पटेल, सचिव मंतोष यादव, उप सचिव सूरज शर्मा, मेला प्रभारी आशुतोष शर्मा, पंकज व अन्य, गोताखोर में अमित गिरी व पांडेय ग्रुप को मनोनित किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को कमिटी के समक्ष रखा। इस दौरान काशी घाट की अच्छी तरह से साफ-सफाई के साथ-साथ रौशनी की पर्याप्त मात्रा में ब्यवस्था करने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। काव नदी में छठ व्रतियों के द्वारा स्नान करने व अर्ध्य देते वक्त काव नदी में किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित नही हो इसका पूर्ण ध्यान रखना होगा। शांतिपूर्ण माहौल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सम्पन्न कराने के लिए अपील किया गया। किसी भी परिस्थिति में काशी घाट पर आए हुए छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नही करना पड़े इसका जिम्मेवारी पूर्वक ध्यान रखना होगा। मौके पर बसंत पटेल, धीरज गिरी, अमित गिरी, आरपी रंजन , हनी पटेल, अनिल यादव, रंजन गिरी, मौलबी ठाकुर, निरंजन ठाकुर, आशुतोष शर्मा, राकेश शर्मा, गुड्डू खूंखार हिन्दू, मंतोष यादव, विंध्याचल शर्मा, सूरज साह, धरती , बिट्टू मेहता, राहुल पटेल, पंकज कुमार, अखिलेश कुमार, राजू कुमार, अमन कुमार दुबे, विक्की गुप्ता, मोनू कुमार, भूषण सिंह के साथ अन्य सभी कमिटी के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राम जानकी मंदिर कोयला कुंड के 58 वर्षीय महंथ विश्वजीत दास का आकस्मिक निधन हो जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

ETV News 24

विवादित सड़क का सी ओ ने कराया मापी, लोगों का निकला निजी भूमि पतैली पुर्वी पंचायत वार्ड 7 का मामला

ETV News 24

काराकाट पुलिस ने लूटपाट कांड के अपराधी को किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment