ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

कैरियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में वार्षिक समारोह का आयोजन

करगहर रोहतास

उच्च विद्यालय में रविवार को कैरियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कोचिंग संचालक वेद प्रकाश पांडेय व संचालन धन्नंजय पांडेय ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, व करगहर विधायक संतोष मिश्रा, एमएलसी अशोक पांडेय, नोखा जिला पार्षद कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ मेलू मिश्रा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनारा विधायक विजय मंडल ने कहा कि शिक्षा से बेहतर कुछ नही हो सकता। शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य होता है। किसी क्षेत्र में अगर बेहतर मुकाम हासिल करना है तो सबसे पहले शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है। वही एमएलसी अशोक पांडेय ने मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूजीं है । शिक्षा से ही समाज में अलख जगाया जा सकता है। वही करगहर विधायक संतोष मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से बच्चों का भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है । जिन्हे शिक्षा से सिंचकर एक उचित मुकाम तक पहुँचाया जा सकता है। मौके पर दिनारा नगर पंचायत उपाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय, सेंदुआर बीडीसी दुर्गेश ओझा, राजाराम यादव सतेन्द्र राय, नरेंद्र तिवारी रिंकू, सत्यम पाण्डेय, बच्चा सिंह यादव, नंदु पान्डेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे । वही कोचिंग में सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं को ट्राॅफी व मेडल देकर आगंतुक अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें पुरे कोचिंग में सुरज कुमार को प्रथम स्थान लाने पर सभी अतिथियों ने एक साथ पुरस्कार दिया। वही छात्र- छात्राओं में कालिंदी तिवारी, दुर्गा कुमारी, पंकज कुमार , सुरज कुमार, पियूष दूबे ,ललीत नारायण, समीना कुमारी , प्रिती कुमारी, दीपिका कुमारी, ममता कुमारी, रवि किशन कुमार, सुशील कुमार, श्रेया कुमारी, कृष्ण सागर, विभा कुमारी, नेहा कुमारी ,सचिन कुमार ,वंदना कुमारी, विक्की कुमार, श्रृष्टि कुमारी, रौनक कुमार गुप्ता, प्रतीक कुमार, उज्जवल कुमार, परमहंस कुमार, सत्यम कुमार, सुरज कुमार, नीरज कुमार ,सत्यम कुमार , मोदी कुमार, शिवम कुमार सहित सभी छात्र व छात्राए शामिल रही।

Related posts

खेग्रामस 18 जनवरी को प्रखंड- अंचल पर करेगी प्रदर्शन, तैयारी शुरू

ETV News 24

विटामिन एंजल और प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में ज्ञानदा सेंट्रल स्कूल वैनी पूसा समस्तीपुर के सभागार मेंस्वास्थ्य जागरूकता शिविर सह विटामिन ए की गोली का 211 को दिया गया

ETV News 24

कल्याणपुर मांगे डिग्री काॅलेज मुहिम को लेकर सभी इंटर स्तरीय स्कूलों काॅलेजों में NSUI का कमेटी विस्तार किया जा रहा है

ETV News 24

Leave a Comment