ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

सर्पदंश से वृद्ध व दिव्यांग युवक की मौत

करगहर रोहतास

रविवार कि देर रात बड़हरी ओपी के अगरसीडिहरा और बिसोपुर गांवों में सर्प दंश से दो लोगों की मौत हो गई । मामले की जानकारी ओपी प्रभारी जितेंद्र पंडित ने देते हुए बताया कि बिसोपुर निवासी 60 वर्षीय चंद्रबली पासवान अपने गोशाला में सो रहे थे । इस बीच तेज वर्षा होने के कारण एक जहरीला सर्प गोशाला में घुस गया । जहां घर में सो रहे चंद्रबली पासवान को डंस लिया । तेज दर्द होने के कारण वे बाहर निकले और परिवार के लोगों को आवाज दी । परिजन‌ उन्हें तत्काल झाड़ फूंक के लिए ले जहा सुधार नही हुआ इस बीच उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई । तब वे सासाराम स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए । जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।दूसरी घटना ओपी क्षेत्र के अगरसीडिहरा गांव में हुई । जब रविवार की रात जय प्रकाश लाल का 22 वर्षीय दिव्यांग पुत्र चंदन कुमार रात में लघु शंका करने के लिए घर से बाहर निकला । इस बीच घास में छिपे जहरीले सांप में उसे डंस लिया । चिल्लाने की आवाज पर परिवार के लोग रोशनी में देखा तो एक जहरीला सांप तेजी से भाग रहा है । तब वे झाड़ फूंक के लिए आसपास के कई गांवों में ले गए । जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।

Related posts

लोक जनशक्ति पार्टी – जिलाध्यक्ष इमाम गजाली द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं सदस्यता ग्रहण किया

ETV News 24

जबरन किसानों के जमीन पर नहर खोदने व किसानों को धमकी देने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना का 5वें दिन भी जारी

ETV News 24

संझौली सब इंस्पेक्टर करमैनी निवासी मनिष कुमार के द्वारा दिया गया निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर

ETV News 24

Leave a Comment