ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

प्रखण्ड कार्यालय के सामने आगनवाड़ी सेविका व सहायिका ने किया प्रदर्शन

करगहर रोहतास

शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सामने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । जिसका नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष शकीला खातून ने किया ।उन्होंने कहा कि विगत चुनाव के समय प्रदेश के मुखिया ने यह वादा किया था कि सरकार बनने के साथ ही मानदेय की राशि दुगना कर दी जाएंगी लेकिन यह घोषणा पूरा नहीं हुआ उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जनवरी से मार्च माह तक आंदोलन किया । तब प्रधान सचिव ने यह आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा । इसके बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई । उन्होंने कहा कि अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपए निर्धारित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के आलोक में ग्रेच्युटी भुगतान करने, सरकारी कर्मियों का दर्जा देने तथा 18000 रुपए मानदेय की राशि निर्धारित करने सहित पांच सूत्री मांगों को जब तक लागू नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा । 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ धर्मेंद्र कुमार, सीडीपीओ रूबी कुमारी को सौंपा गया । मौके पर मुनी देवी, मधुमति देवी, बबीता राय, सविता कुमारी, विद्यावती देवी ,प्रभादेवी, अनीता देवी,निर्मला देवी,मीरा देवी,सरिता शांति देवी,कुमारी स्मृति,देवी रीना राय नीतू देवी इंद्रमुनी देवी, फूलकुमारी देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी सहित कई सेविका सहायिका शामिल थी ।

Related posts

दो ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत मौके पर ट्रक खलासी की मौत

ETV News 24

शांतिपूर्ण रामनवमी मनाने को लेकर ताजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

ETV News 24

प्रशासनिक उदासीनता: साफ सफाई से वंचित रहा ऐतिहासिक सूर्य मंदिर

ETV News 24

Leave a Comment