ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पोषण अभियान में समस्तीपुर जिला देश में तीसरे नंबर पर राज्य के रैंकिंग में समस्तीपुर का प्रतिशत 123.77 फीसदी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर -राष्ट्रीय पोषण अभियान में सरकारी स्कूलों में चिंह्नित गतिविधियों को अंजाम देने में समस्तीपुर जिला देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। देश में पहले व दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के दो जिले अमरावती और मांडेड हैं। जारी सूची के अनुसार, बिहार राज्य में समस्तीपुर जिला पहले नंबर पर है। स्टेट रैंकिंग में समस्तीपुर का प्रतिशत स्तर 123.77 फीसदी है जो बड़ी उपलब्धि है। जबकि बिहार राज्य के बाकी जिले रैंकिंग में 100 प्रतिशत से भी नीचे हैं। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत देशभर के सरकारी स्कूलों में चिंहित गतिविधियों को पूरा करने में उत्कृष्टता वाले जिलों की रैंकिंग लिस्ट तैयार की गई, जिसमें ये परिणाम सामने आए हैं। महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत 1-30 सितंबर 23 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देश को कुपोषण मुक्त बनाने की पहल है। इन गतिविधियों में केवल स्तनपान व ऊपरी आहार के लिए परामर्श व जागरूकता गतिविधि का आयोजन, स्वस्थ्य बालक प्रतिस्पर्धा का आयोजन व परामर्श के अलावा एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार व परामर्श पर चर्चा बिंदु चिंहित किए गए हैं। डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि जिले के 2551 स्कूलों से कुल 17857 गतिविधियों को पूरा कर विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया गया है।

Related posts

डांसर ने अधिवक्ता को बुरी तरह पीटा

ETV News 24

द्वितीय चरण के टीकाकरण का शुभारंभ

ETV News 24

एकता और भाइचारे की भावना पर टिकी है देश की तरक्की नौशाद

ETV News 24

Leave a Comment