ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से समाचार शाम तक आकाश में बादल छाए रहे ,झमाझम बारिश होती रही ,बीच-बीच में बूंदाबूदी हुई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से समाचार शाम तक आकाश में बादल छाए रहे ,झमाझम बारिश होती रही ,बीच-बीच में बूंदाबूदी हुई। मवेशी पालकों को चारा लाने में कठिनाई का सामना दिन भर करना पड़ा । लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। वर्षा को विद्युत व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में लचर रही। मोबाइल धराको सहित नल जल, ग्रामीण सड़कों सहित कल्याणपुर क्षेत्र के चौक एवं मालीनगर ग्रामीण सड़क पर भी जल जमाव होने सेआवाजाही करने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। चौक से पूसा जाने वाली सड़क पर काफी जल जमाव होने से महावीर मंदिर तक ऐसा प्रतीत होता था, कि सड़क झील में तब्दील हो रही है। खासकर स्कूली बच्चों को घर जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों का व्यापार काफी प्रभावित रहा। चौक के व्यापारियों का कहना है कि जल जमाव की स्थाई समस्या जब तक नहीं होगी तब तक हम सबों का व्यापार प्रभावित रहेगा। व्यापारी गुलटेन राय,संत प्रभु राय, विकास कुमार, विवेक कुमार, मुन्ना राय, अरुण कुमार ठाकुर उर्फ पप्पू ,संजय सिंह, आदि ने बताया कि जल जमाव को लेकर स्थानीय प्रशासन का कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया, अब तक समस्या का निदान नहीं हो पाई है। जिला प्रशासन को इस ध्यान देनी चाहिए। नाला बनवाकर जल जमाव की समस्या से निजात होगी। दुर्गा मंदिर से अंजना चौक जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे मैं पानी भरा हुआ है। आवाजाही करने वाले कई लोग चोटील हो रहे है।

Related posts

ट्रैक्टर लदा बालू के अवैध वसूली के खिलाफ दर्जनों ट्रैक्टर चालकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

ETV News 24

बिजली विभाग के मीटर रीडर कर्मी के इलाज के दौरान मौत

ETV News 24

कांग्रेस ने किया वार रूम कमेटी का गठन

ETV News 24

Leave a Comment