ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

12वीं के छात्र ने अनुशासनहीनता का परिचय दिया बवाल होने से पहले पुलिस पहुंची छात्र को प्रधानाध्यापक ए एन झा कक्ष में बुलाकर पुलिस पदाधिकारी ने मामले की छानबीन करते हुए छात्र को अनुशासन में रहने की सलाह दी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

12वीं के छात्र ने अनुशासनहीनता का परिचय दिया बवाल होने से पहले पुलिस पहुंची छात्र को प्रधानाध्यापक ए एन झा कक्ष में बुलाकर पुलिस पदाधिकारी ने मामले की छानबीन करते हुए छात्र को अनुशासन में रहने की सलाह दी। मामला उसे समय उभरा जब छात्र अपनी वर्ग कक्षा में मौजूद थे। छत का पंखा धीरे-धीरे चल रहा था। एन मौके पर प्रधानाध्यापक 12वीं वर्ग में पठन-पाठन की निरीक्षण करने गए उसी क्रम में छात्र समीम प्रधानाध्यापक को इलू इलू की तरह उंगली दिखाकर बुलाया एक बार में प्रधानाध्यापक ने अनसुनी की पुनः छात्र अंगुली घुमा घुमा कर उन्हें बुलाकर कहा कि पंखा नहीं चल रहा है। छात्र की यह बहाने बाजी थी अनुशासनहीनता का परिचय दिया डांट सुनते हैं छात्र विद्यालय के बाहर जाकर झुंड में अपने समर्थकों को बुला लिया, साथ ही थाने पर जाकर विद्यालय परिवार के शिक्षकों की शिकायत की घर से अपनी मां को बुला लिया। पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंची। जांच में छात्र की गलती पाई गई। कलयुगी मा ने अपने पुत्र के पक्ष से पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बावजूद भी अपने बेटे की गलती नहीं स्वीकार रही थी। मामले को लेकर 1 घंटे तक विद्यालय का कार्य बाधित रहा। काफी मकसत के बाद छात्रों को अपने वर्ग में चेतावनी देते हुए भेजा गया कि अनुशासनहीनता का परिचय नहीं दो अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कई लोगों ने छात्रा की इस हरकत कि निंदा की। बाढ़ से आए हुए छात्रों को विद्यालय के रात्रि परहरि हीरा महतो ने समझा बूझाकर मामला शांत कराया।

Related posts

टेम्पु पलटने से दो घायल

ETV News 24

पुल-पुलिया एव सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार के माननीय विभागीय मंत्री व ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से लगातार पत्राचार के फलस्वरूप

ETV News 24

दो बीघे गेहूं की बोझा जलकर राख

ETV News 24

Leave a Comment