ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर सिविल सर्जन के संरक्षण में फल फूल रहा सरकारी चिकित्सक का निजी चिकित्सालय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले में बताते चलें की सरकारी डॉक्टर खुलेआम निजी चिकित्सालय खोलकर जनता को शोषण दोहन करने का कार्य सिविल सर्जन के संरक्षण में खुलेआम किया जा रहा है जिसका ताजा नमूना यह है कि जो एबॉर्शन अस्पताल में करना चाहिए वह अबॉर्शन अपने निजी चिकित्सालय में कर जनमानस का शोषण करते नजर आए हैं आज एक शर्मा जी नामक डॉक्टर के द्वारा अपने निजी अस्पताल में एक महिला था अबॉर्शन किया गया जिसमें डॉक्टर के लापरवाही के कारण पेट में कोई नस कट गया और अनन फनन में महिला नर्स ने पिडित महिला से अंगुठा का निशान जबरदस्ती लें लिया महिला ने बताया कि मेरी बहन की तबियत ज्यादा खराब हो रही थी और यह लोग मुझे कहने की या तो सिग्नेचर करो या अनुठा लगाओ तभी अगे भेजेंगे नहीं यही रहो हमारी जिम्मेदारी नहीं है जिससे मेरे बहन की हालत ज्यादा बिगड़ लगीं तो वहां के डॉक्टर के द्वारा उसे दरभंगा के किसी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे अस्पताल में महिला को एडमिट करने से इनकार कर दिया इसके उपरांत फिर उसी डॉक्टर के द्वारा उसे लौट कर समस्तीपुर अपने निजी अस्पताल में रखा गया पर हालत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई अभी वह महिला किसी दूसरे निजी अस्पताल में एडमिट है वही उसकी हालत ठीक नहीं महिला का आरोप है कि उसे गांव के ही आशा के द्वारा बहला फुसलाकर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उसके साथ यह दर्दनाक घटना हुई।
मरीज के परिजनों के द्वारा यज्ञ बताया गया की आशा कार्यकर्ता अपना घर छोड़कर फरार है।
वहीं महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है पिडित और परीवार ने कहा मुझे इन्साफ चाहिए और ऐसे दोषी व्यक्तियों पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करें और मुझे जो परेशानी का सामना करना पड़ा है मुझे मुअफाजा दिया जाए मजदूरी कर जीवन वयापन कर रहे हैं पिडित महिला परीवार की आर्थिक स्थिति दैनिक।
आखिर दोषी कौन वह मैरिज या वह डॉक्टर या सदर अस्पताल के सिविल सर्जन या या बिहार की व्यवस्था। जब हमारे संवाददाता ने सिविल सर्जन से मोबाइल वार्ता में बातचीत में बताया की दरभंगा पीएमसीएच में अच्छी व्यवस्था है लेकिन लोग बहकावे में आकर निजी क्लीनिक में जाकर फस जाते हैं वही पीड़ित परिवार को लेकर बताया जैसे ही लिखित शिकायत आती है उचित कार्रवाई की जाएगी दोषी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी पत्रकार को आश्वासन दिया।

Related posts

नौहट्टा में कैंप लगाकर लिया गया सैंपल जिसमें 2 लोग मिले पॉजिटिव

ETV News 24

मिठाई ठंडे की दुकान में चोरी एक लाख की संपत्ति लेकर चोर फरार

ETV News 24

हरपुर और लगुनिया के अग्नि पीड़ित परिजनों से मिले स्थानीय विधायक शाहीन

ETV News 24

Leave a Comment