ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड मे शुक्रवार की रात प्रखंड क्षेत्र में रात भर वर्षा होने से सड़कों पर जल जमाव के अलावे लोगों सहित मवेशियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड मे शुक्रवार की रात प्रखंड क्षेत्र में रात भर वर्षा होने से सड़कों पर जल जमाव के अलावे लोगों सहित मवेशियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जल जमाव को लेकर आवाज आई करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जीर्ण शीर्ण ग्रामीण सड़कों के गढ़ों में वर्षा के पानी से जल जमाव को लेकर साइकिल चालक बाइक चालक सड़कों पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं कई लोगों के गिरने से पहनावा किए गए कपड़ों पर कीचड़ पानी लग जाने से यथा स्थान नहीं पहुंचे लौट कर निराश घर लौटे। प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण सड़कों की स्थिति चलने लायक नहीं है। कल्याणपुर चौक पर जल जमाव होने से स्थानीय दुकानदारों के व्यापार में ग्रहण लग गया। मवेशियों को लेकर पशुपालक किसान खेतों से हरा चारा लाने में कतरा रहे हैं। पंचायत के गांव घरों में बने नाला निर्माण होने का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है बिरसिंहपुर पंचायत बासुदेवपुर पंचायत जितवरिया पंचायत मधुरापुर पंचायत मैं बनाए गए सड़क के किनारे के नाले मानक के अनुरूप नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि अभियंता कर्तव्य में लापरवाही कर एम भी बुक किए हैं। सरकारी खजाने की मजाक उड़ाई गई है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार से पूछे जाने पर बताया कि जांच कराई जाएगी।

Related posts

रोहतास के कुंदन सिंह भी बने आर्मी सेना के लेफ्टिनेंट

ETV News 24

रेनू गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स हब जलकर राख दुकान में रखें सभी सामान लगभग 15लाख से ऊपर के जले। पुलिस ने की घटनास्थल की जांच सनहा दर्ज

ETV News 24

उदापट्टी में गोली मारकर युवक की हत्या

ETV News 24

Leave a Comment