ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रखंड मुखिया संघ की बैठक में सरकार की ओर से अधिकार में कटौती पर आंदोलन तेज करने का निर्णय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष तिरा पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी की अध्यक्षता मुखिया गण की बैठक आयोजित की गई। उपस्थित मुखिया गण ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ राज्यव्यापी मुखिया संघ के आह्वान पर 31 अगस्त तक बैठक एवं कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में 14 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन वीडियो देवेंद्र कुमार को सौंपने की बात बताई। प्रखंड अध्यक्ष इस कार्य को लेकर तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार पंचायती राज को कमजोर करना चाहती है। ग्राम पंचायत के 29 विषयों के अधिकार सिर्फ कागजी घोड़ा साबित हो रहा है ग्रामीण गरीबों की उपेक्षा पर ग्राम सभा को खड़ा होने नहीं दिया जा रहा है मनरेगा में प्रशासनिक अधिकार आदेश का दायरा बढ़ाने और भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा नहीं होने के चलते मजदूरों को समय पर काम मिलता ना उसका भुगतान। स्थिति में राज्यव्यापी आह्वान पर कल्याणपुर प्रखंड पर अगस्त के अंतिम सप्ताह में मुखिया संघ महा धरना देकर संघर्ष तेज करेगा। बैठक में मुखिया सामंत कुमार बृजेश कुमार नमूना, गंगा देवी, राधा देवी सीमा शर्मा सुनील कुमार पासवान, अनीता देवी, विनोद महतो विनोद दास आदि की उपस्थिति होने की बात संघ अध्यक्ष ने बताई। धन्यवाद ज्ञापन आशीष पटेल ने किया।

Related posts

रोहतास में रात के 2 बजे दलित महिला के घर मे जबरन घुस नाबालिक 16 वर्षीय युवती का हुआ अपहरण– अमित पासवान

ETV News 24

सरकार प्रवासी मजदूरों को जंगल की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण  का कार्य  दे : राम इकबाल राम

ETV News 24

दिनदहाड़े उच्चक्को ने डिक्की से पाँच लाख उड़ाया

ETV News 24

Leave a Comment