ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के विद्यापतिधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ सावन का पांचवा सोमवार हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा परिसर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के विद्यापतिधाम मंदिर में मलमास के तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर भोलेनाथ के भक्तों का ताता लगा हुआ है।बड़ी संख्या में शिवा भक्त शिवालयों में पहुंच रहे हैं।सोमवार को बारिश ने भक्तों के लिए और भी खुशियां लादी है।मलयमास के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की जूटी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है।इसके अलावे मंदिरों के अंदर भी सादे निवास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके आलम यह रहा कि विद्यापतिधाम मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही बम- बम भोले और हर -हर महादेव की उद्घोष सुनाई पड़ रही है।मंदिर की घंटियों की आवाज दूर से सुनाई पड़ रही है! वही महिलाएं भी पूजा अर्चना के लिए पहुंची! श्रद्धालु हाथों में पूजन की थाली लिए पूजा अर्चना के लिए लंबी लाइन में खड़े दिखे! मंदिर प्रबंधन की ओर से सोमवार को भंडारा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है! मंदिर में महादेव की महाआरती भी की गई! ऐसा माना जाता है, कि इस दिन भगवान शिव की विशेष आराधना करने पर भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है! शिव भक्तों ने दूध दही घी शक्कर और गंगाजल के पंचामृत से भगवान शिव को असलान कराया। इसके बाद उन पर चंदन फूल फल सुगंध रोली बेलपत्र धतूरा भांग आदि अर्पण किया गया। वही आपको बताते चलें कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवालय में मलमास के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमरी गंगा से जल लेकर लोगों ने गंगाजल भरकर कंवर जटमलपुर तिलकेश्वर महादेव को जलाभिषेक किया।परिसर में ओम नमः शिवाय भजन कीर्तन दिनभर चलता रहा। वहीं दूसरी ओर अन्य शिवालय मालीनगर अजना सैदपुर फूल्हारा शिवालय में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए ओम नमः शिवाय के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्ति मैं कर दिया।

Related posts

सरकारी शिक्षा एवं स्पीड ट्राई करके अपराधी को सजा दिलाने की प्रशासन से मांग किया

ETV News 24

सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक का महिला थाना ने नहीं लिया केस: पीड़ित की माँ

ETV News 24

बिहार के यूरिया की नेपाल हो रही तस्करी, 277 रुपये की जगह किसान 1200 रुपए में खरीदने को मजबूर : प्रशांत किशोर

ETV News 24

Leave a Comment