ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 7-8 अगस्त को हो सकती है वर्षा की सक्रियता में वृद्धि

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 7-8 अगस्त को वर्षा की सक्रियता में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान उत्तर बिहार के अनेक स्थानों हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती हैं। इस अवधि में गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण के जिलों के कुछ स्थानों पर वर्षापात 50 मिलीमीटर से अधिक होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने शुक्रवार को 9 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री एवं न्यूनतम 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। इस अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत एवं दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 10 से 15 किमी. प्रति घंटा की गति से पूरवा हवा चल सकता है।

Related posts

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में मनचलों ने तीन बहनों के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर सिर फोड़ा, भाई भी जख्मी

ETV News 24

कोरोना से जज की मौत,घर में मचा कोहराम, कई दिनों से हॉस्पिटल में थे भर्ती

ETV News 24

समस्तीपुर के गौरव की आईआईटी गुवाहाटी में संदिग्ध स्थिति में मौत, गुवाहाटी पुलिस बोली-आत्महत्या

ETV News 24

Leave a Comment