ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

महाविद्यालय प्रशासक एवं एनसीसी 42 बिहार बटालियन के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज(रोहतास)। गुरुवार को बिक्रमगंज अनुमंडल अवस्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की एक मात्र अंगीभूत ईकाई अनजबित सिंह महाविद्यालय में एनसीसी शिविर के आयोजन हेतु 42 बिहार बटालियन, एनसीसी सासाराम के सूबेदार दुर्ग बहादुर थापा एवं बीएचएम निशिकांत ने स्थलीय एवं उपलब्ध भौतिक संसाधनों का निरीक्षण किए । भौतिक संसाधनों के अवलोकन के क्रम में गर्ल्स विंग के ठहराव हेतु महिला छात्रावास एवं बॉयज विंग के ठहराव हेतु विभिन्न कमरों, कॉमन रूम तथा एनसीसी पदाधिकारी ठहराव हेतु प्रधानाचार्य आवास, खान-पान हेतु पर्याप्त स्थल, परेड-प्रशिक्षण हेतु मैदान व शूटिंग रेंज का निरीक्षण किए । निरीक्षण कार्य के समय महाविद्यालय प्रशासक सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार, मनोविज्ञान विषय के डॉ० संतोष कुमार, डॉ० विजय कुमार गौड़,अक्षय प्यारे , हरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य प्राध्यापक , कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । विदित हो कि महाविद्यालय में एनसीसी बटालियन के पुनर्स्थापन हेतु साल 2020 से प्रयास किया जा रहा है ताकि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एनसीसी प्रशिक्षण के लिए अन्यत्र किसी अन्य महाविद्यालय में ना जाना पड़े । इस क्रम में लगातार संवाद एवं संपर्क स्थापित करने के उपरांत गत 2 महीनों से लगातार निरीक्षण कार्य किया जा रहा है । जिसमें पहला निरीक्षण कार्य 42 बिहार बटालियन सासाराम के सूबेदार मेजर द्वारा 20 मई को तथा दूसरा निरीक्षण सूबेदार के द्वारा 13 जून को किया गया एवं उपलब्ध व्यवस्था का जायजा चित्र सहित लिया गया । गुरुवार के दिन निरीक्षण एवं महाविद्यालय प्रशासक से मिले सहयोग भाव से संतुष्ट पदाधिकारी ने आश्वस्त कराया कि एनसीसी बटालियन की उपलब्धता होते ही यहां कभी भी एनसीसी बटालियन खुल सकता है । यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी कैंप भी अनजबित सिंह महाविद्यालय में ही लगेगा । जिसमें विभिन्न 50 एनसीसी पदाधिकारी के साथ लगभग 600 बॉयज व गर्ल्स कैडेट्स हिस्सा लेंगे ।

Related posts

युवा मंडल विकास अभियान के तहत क्लब के अध्यक्ष ऋषि कुमार व सचिव नीरज कुमार बनाए गए

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! 72 घंटे में फाइनेंस कंपनी से लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

ETV News 24

वार्ता का रास्ता खुला है पर आंदोलन हटाने की धमकी के आगे नहीं झुकेगी माले- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment