ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

लदौरा में विद्युत समस्या को ले 4 घंटा सड़क यातायात बाधित , मधुरापुर टारा ग्रामीण हाट अवैध कब्जा को लेकर हाट के व्यापारी सड़क पर उतरेदोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार आश्वासन बाद जाम टूटा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर पूसा सड़क के लदौरा चौक पर विगत 4 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने को लेकर तपती गर्मी को देखते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक सड़क यातायात बाधित करते हुए विद्युत कनीय अभियंता ममता कुमारी मुर्दाबाद के नारे से विद्युत कर्मियों की अकर्मण्यता का इजहार कर रहे थे। यातायात बाधित करने का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार कर रहे थे काफी संख्या में जामकर्ताओं ने आक्रोशित होकर बताया कि चौक से चकमेहसी जाने वाली सड़क के किनारे विद्युत पोल की तार एक ट्रक के द्वारा तोड़ दी गई थी, बार-बार विभागीय पदाधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी नल जल रात के अंधेरे में विद्युत नहीं रहने से नींद हराम मोबाइल चार्जिंग नहीं , पशुओं को तपती गर्मी में जल नहीं मिलना आदि से लोग अजीज हो गए थे , आक्रोशित होकर सड़क पर उतारू होना पड़ा 4 घंटे बाद पहुंचे थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के आश्वासन के बाद सड़क यातायात बहाल हुआ दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही इधर सहायक अभियंता बलेन्दु मिश्रा ने बताया कि अभिलंब मानव बालों को भेजकर विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है कनीय अभियंता से कारण पूछा जा रहा है वहीं दूसरी ओर मधुरापुर हाट में अवैध ढंग से झोपड़ी बनाकर दबंगों द्वारा हाट को अतिक्रमण कर लेने को लेकर रविवार की अपराहन आक्रोशित ग्रामीण हाट के व्यापारी ने टारा चौक पर सड़क यातायात जाम कर दिया।आक्रोशित दुकानदारों का कहना है कि हाट में अतिक्रमण करना नियम के विरुद्ध है अधिकारियों को इस पर अभिलंब ध्यान देना चाहिए। स्थानीय प्रशासन जाम स्थल पहुंचकर जाम कर्ताओं को समझा बुझा रहे हैं समाचार प्रेषण तक जाम नहीं टूटा।

Related posts

एन एच 57 पर ट्रक और टाटा सूमो कि टक्कर में तिन मौत दो गंभीर रुप से घायल

ETV News 24

प्रिंस राज जी से विश्वास और प्रभावित होकर लोजपा में कार्यकर्ता के रूप में सदस्यता ग्रहण किया

ETV News 24

शैक्षणिक अराजकता दूर करने समेत छात्रहित के विभिन्न मांगों को लेकर 3 अगस्त को उमा पांडेय कॉलेज प्रधानाचार्य के समक्ष होगा प्रदर्शन:- आइसा

ETV News 24

Leave a Comment