ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

चेयरमैन नईम ने मन्दिर में चढाया घंटा / जागरुक नागरिकों के किया सम्मान

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की जनपद मैनपुरी से खास रिपोर्ट)
करहल मैनपुरी

करहल के ऐतिहासिक मोटामल मंन्दिर पर पहुंच नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम ने अनुकरणीय अनूठी प्रेरणादायक मिशाल पेश की है

*करहल नगर बासियो की सुख समृद्धि खुशहाली व खुद की मनोकामना पूर्ण होने पर ऐतिहासिक मोटामल मन्दिर पहुंच चैयरमेन अब्दुल नईम ने भगबान का सजदा अदा किया है उन्होंने लगभग आठ किलो का पीतल का घन्टा मोटामल मन्दिर में पूजा-अर्चना के बीच समर्पित किया है

चेयरमैन अब्दुल नईम के साथ आए नगर पंचायत के सभासदों में श्रीमती एकता रावल सर्वेश कुमार वर्मा अंकित यादव हनुमंत कठेरिया सोनू यादव सचिन चक राजा राजेश जाटव चन्दन शाक्य आदि ने भगबान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की एवं बूंदी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया है

इस दौरान मोटामल मंदिर में निःस्वार्थ भाव से मन्दिर सेवा एवं जनसेवा में समर्पित रहने बाले करहल नगर के जागरूक एक दर्जन से अधिक नागरिकों में नरेश चंद्र मिश्रा राजेन्द्र कुमार कृष्ण मुरारी आदि का चेयरमैन अब्दुल नईम ने फ़ूल मालाए व शाल पहनाकर करहल नगर की ओर से सम्मानित किया है
उन्होंने कहा कि मोटामल मंदिर करहल नगर की ऐतिहासिक धरोहर है जिसे सुरक्षित रखना हम सव का नैतिक दायित्व है नगर बासियो द्वारा उठाई गई चाहरदीवारी बाउंड्री वॉल के निर्माण पर उन्होंने कहा कि करहल नगर पंचायत ने मोटामल मंदिर के सुंदरीकरण हेतु एक उच्च स्तरीय कार्य योजना बनाई है शीघ्र ही आने वाले दिनों में करहल नगर का मोटामल मंदिर हम सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा
कार्यक्रम में पहले नगर पंचायत द्वारा मन्दिर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जेसीबी मशीन व दो दर्जन भर कर्मचारियों को लगाकर अबैध अतिक्रमण को साफ कराया गया

*नागरिकों ने चैयरमेन अब्दुल नईम के प्रयासो की मन्दिर परिसर मुक्त कंठ से सराहना की है
इस दौरान प्रधान सुरेश बाबू यादव सपा नेत्री राजकुमारी रावल ब्राह्मण समाज के युबा अनिल शुक्ला करू भैया सुभाष यादव नगला कुरियन बाले सभासद बबलू भाई इक्तदार हुसैन दिलीप वर्मा रामकिशोर वर्मा कुलदीप सक्सेना मुहम्मद राशिद डाक्टर अनिल बाबू कठेरिया नरेश चन्द मिश्रा ताहिर अली चांद सुम्मेर सिंह दयानन्द आदि सैकड़ों लोग मौजूद दिखे

Related posts

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष का हुआ निधन

ETV News 24

पुलिस उपाधीक्षक लहरपुर के शासनकाल में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त

ETV News 24

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ETV News 24

Leave a Comment