ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के काम बहिष्कार करने वाले मजदूरों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के परतापुर के समीप बैनर पोस्टर लेकर लगभग ढाई घंटे सड़क यातायात बाधित करते हुए अपनी मांगों पर अडिग रहे

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के काम बहिष्कार करने वाले मजदूरों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के परतापुर के समीप बैनर पोस्टर लेकर लगभग ढाई घंटे सड़क यातायात बाधित करते हुए अपनी मांगों पर अडिग रहे। नेतृत्व भागीरथ फोटो के पूर्व मुखिया सह जूट मिल के संघर्ष समिति के संयोजक रामबली महतो कर रहे थे श्री महतो का कहना था कि शुक्रवार को 17 वें दिन तक मजदूर प्रतिदिन गेट नंबर 1 के समीप इंसुरेंस चालू करने अगस्त के एरियर का अविलंब भुगतान पीएफ ऑनलाइन करने आदि की मांग पर अडिग थे इसको लेकर मजदूरों को मेडिकल का लाभ नहीं मिल रहा है इसे अविलंब चालू कराया जाए। प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा , इसी को लेकर मजदूर भोपू बजने के बाद भी कार्य पर नहीं जा रहे हैं उत्पादन का ह्रास हो रहा है। प्रबंधन को बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी मजदूर हित में कार्य नहीं किया जा रहा है। जाम की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गौतम कुमार कई पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के काफी मकसद के बाद समझाने बुझाने पर यातायात बहाल हुआ दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही इससे तपती गर्मी में यात्रा करने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Related posts

DGP ने गिरफ्तारी को लेकर गाईडलाइन किया जारी….सभी SP को दिया निर्देश….किसी की गिरफ्तारी करने से पहले इन गाईडलाइन्स का करें पालन

ETV News 24

आर्म्स एक्ट व चोरी मामले का फरार आरोपी धराया

ETV News 24

रिटायर्ड शिक्षक से धर के दरवाजे पर तीन लाख रुपए छीनकर ले उड़े बाइक सवार

ETV News 24

Leave a Comment