ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में प्रसूता की मौत पर बवाल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में गुरुवार को मिर्जापुर गांव की एक प्रसूता प्रसव कराने पहुंची अचानक मध्य रात्रि में उसकी मौत हो जाने से आकर बवाल करने लगे प्रसव कक्ष की ए ग्रेड नर्स राधा रून एएनएम कंचन कुमारी प्रसूता की मौत के बाद फरार हो गई। कार्यरत प्रसव कक्ष की नर्स फरार नहीं होती तो परिजन बवाल नहीं करते। प्रसूता की मौत के समय चिकित्सक डॉ रगीव अंसारी कार चलाते थे उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार मृतका की उम्र 18 वर्ष चार माह थी। इससे साबित होता है कि नाबालिग की स्थिति में उसकी शादी हो गई थी ।घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बि के ठाकुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हैदर स्वास्थ्य प्रबंधक केसरी कुमार सिन्हा स्थानीय गणमान् के काफी मकसद के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ मृतका की पहचान 22 वर्षीय मनीषा कुमारी के रूप में की गई ।परिजनों ने कहा कि मैं पोस्टमार्टम नहीं करूंऊगा। प्रभारी ने एंबुलेंस से उसके शब को मिर्जापुर गांव भेज दिया ।इधर मृतिका के पिता भूषण सहनी ने बताया कि हमारी बेटी की मौत में किसी का दोष नहीं है। विधाता को मंजूर नहीं था। पीड़ित प्रति रोशन कुमार सहनी ने बताया कि उक्त समय प्रसव कक्ष में कार्यरत एएनएम की लापरवाही से मेरी पत्नी की मौत हुई है। इससे पूर्व भी एएनएम की लापरवाही से प्रसव कक्ष में प्रसूता की मौत हुई थी काफी बवाल हुआ था आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रसव कक्ष के लापरवाह ए एन एम को को कक्ष से हटा देना चाहिए। ये सभी प्रसव कक्ष की कार्यरत एएनएम नजराना को लेकर लापरवाही करती हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच कराई जा रही है सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

आवास सहायकों की बैठक मैं वीडियो ने दिये कई आवश्यक निर्देश

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर पंचायत के माघोपुर भूआल में लोहे के छड़ से लदी ट्रक पलटी

ETV News 24

नही रुक रहे हैं शादियों में बार बालाओं के ठुमके,लॉक डाउन की उड़ी धज्जियां

ETV News 24

Leave a Comment