ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर में अब जगेगी शिक्षा की अलख, अवकाश प्राप्त 3 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर से समस्तीपुर दरभंगा सड़क के इफकोबाजार परिसर में रविवार को भिन्न-भिन्न प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने शिक्षा की अलख जगाने को लेकर लोगों को किया जागरूक फीता काटकर केंद्र का किया उद्घाटन। मौके पर प्रखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूर्व उप दीनदयाल झा जेपी सेनानी सहअवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामाधार राय भाजपा नेता राधे श्याम ठाकुर सोनू सिंह आदि ने अपने संबोधन में कहा कि कल्याणपुर क्षेत्र के छात्रों को और शहर में पठन-पाठन के लिए जाने में हो रही दिक्कत को लेकर शिक्षाविद द्वारा विषय वार पठन-पाठन कराई जाएगी। उद्घाटन संयुक्त रूप से जितवारिया कॉलेज के प्राचार्य राजनंदन चौधरी अवकाश प्राप्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कैलाशपति यादव संत कुमार सिंह हरिशंकर झा विकास सिंह राकेश कुमार मुकेश कुमार विजेंद्र सिंह गुड्डू सिंह ने विधिवत किया 2 छात्र क्रमशः रवि रंजन आदित्य कुमार का नामांकन हुआ। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि मेघावी छात्रों के नामांकन में विशेष ध्यान दी जाएगी । शिक्षा विनायक साइंस कोचिंग रखा गया है। उपस्थित शिक्षाविदों को मिथिला की परंपरा से माला चादर भाग देकर सम्मानित किया गया। काफी संख्या में छात्र बुद्धिजीवी इस कार्य की सराहना कर रहे थे।

Related posts

शोक सभा का आयोजन

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणि मंडल भाजपा ने लदौरा शक्ति केन्द्र के अंर्तगत आनामिका देवी जिला भाजपा नेत्री, विजयशंकर ठाक़ूर मण्डल अध्ययक्ष के नेतृत्व में महाजनसंपर्क अभियान

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में अंचल कर्मी सहित चार जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment