ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विद्युत विभाग की टीम ने बकाए उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत विच्छेदन किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय अधीनस्थ 30,000 से अधिक बकाया रखने वाले 12 विद्युत उपभोक्ता का विद्युत विच्छेदन शनिवार को किया इसको लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में कनीय अभियंता कुणाल कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पटना से आए आनंद मिलन राहुल कुमार मानव देव कुमार गुड्डू कुमार आदि ने अजना पंचायत के भिन्न-भिन्न गांव में जाकर, पूर्व में दी गई चेतावनी के आलोक में विद्युत बिल नहीं जमा करने पर शनिवार को विद्युत विच्छेदन एक दर्जन उपभोक्ताओं के घरों में किया। टीम ने कहीं-कहीं विद्युत पोलों पर टोका लगाकर विद्युत चोरी की भी निरीक्षण की, इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता बालेनदु शेखर मिश्रा ने बताया कि विभागीय निर्देश पर पोषक क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को कई बार चेतावनी दी गई थी अभिलंब विद्युत बकाया बिल जमा करें नहीं जमा करने पर कार्रवाई की गई ।

Related posts

33000 के विद्युत पोल में ट्रक ने मारी ठोकर बड़ा हादसा टला, कनीये अभियंता अग्रसर कार्रवाई में जुटे। पुलिस ने ट्रक को जप्त किया। लगभग विद्युत विभाग को दो से तीन लाख की छाती का अनुमान

ETV News 24

अब जगमग होंगे रोहतास के हर गांव, मुखिया लगवाएंगे सोलर स्ट्रीट लाइट

ETV News 24

आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ में विधि व्यवस्था सुरक्षा को लेकर रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी आशीष भारती ने छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिए

ETV News 24

Leave a Comment