ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पुलिस दिवस पर निकाली मोटरसाइकिल रैली

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर थाना परिसर में सोमवार को इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव व थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल को हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकल रैली को रवाना किया.जिसके माध्यम से जन-जन की ओर बढ़ते कदम खास कर पुलिस लोगो के हर मुसीबत में सहयोगी की भूमिका निभा रही है . बिहार पुलिस आपकी सेवा में मोटरसाइकिल रैली के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक मनाएगी . इसी कड़ी में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड पश्चिमी, खरसंड पूर्वी,बरहेता सहित विभिन्न पंचायतों में 16 गांव में पहुंचकर जीविका दीदी के साथ मिलकर लोगों की अफवाह के बच्चे. किसी भी सूचना अथवा घटना से भलीभांति जांचने परखने के बाद ही उन पर विश्वास करें. वही इस संबंध में सदर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मद्यपान बहुत हानिकारक है .इससे बचने की आवस्यकता है . किसी भी प्रकार की नशा सेहत परिवार तथा समाज के लिए नुकसानदायक है. यह एक दंडनीय अपराध है .भीड़ नियंत्रण हिस्सा बनने किसी भी प्रदर्शन या रैली के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं सरकारी संपत्ति आपकी अपनी संपत्ति है. ऐसा करना दंडनीय अपराध है .यातायात नियम का पालन करने का भी अपील की . वहीं बिहार पुलिस दिवस प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को मनाया जाता है. इस वर्ष हम जन सहभागिता को लेकर मोटरसाइकिल द्वारा 20 से 26 फरवरी 2020 के राज के प्रत्येक गांव में 1 वार्ड में पहुंचकर आपसे संपर्क करेंगे. आपसे अनुरोध है कि इस मुहिम से जुड़ कर अपनी समस्याओं को बताएं. अपने बहुमूल्य सुझाव भी दे. जिससे हमें आपकी और बेहतर सेवा कर सके. इस कड़ी में 27 फरवरी 2023 के राज के पुलिसकर्मी जनसेवा रक्तदान मुहिम का सर्वेक्षण प्रदान करने की भी बात कही है .सुबह 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस को थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय पदाधिकारी के आमजन की शिकायत निवारण के लिए उपलब्ध रहेंगे . 24 घंटा कार्य सेवा डायल 112 अपराधी की घटना दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी आदि संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते है . इस संबंध में थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया, कि प्रत्येक शनिवार को राज्य के सभी थानों की भूमि विवाद संबंधी शिकायत निपटारे के लिए थाना अध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी मिलकर बैठक करते हैं. जहां आप अपनी शिकायत रख समाधान प्राप्त कर सकते हैं. बिहार में मद्यपान पूर्णतः निशिद्ध है. इसकी सूचना टोल फ्री न 15545 पर देने की बात कही!आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. साइबर अपराध जैसे मोबाइल फोन की ठगी एटीएम कार्ड आदि की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराने के लिए पुलिस ने विशेष सुविधा देने की बात कही।

Related posts

चौधरी परिवार की ओर से मनाया गया शिधार्थ का जनमदिन

ETV News 24

शामियाना में लगी आग तीन लाख रुपए की सामान जलकर राख

ETV News 24

तिलौथू में दूसरे चरण में 30 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन

ETV News 24

Leave a Comment