ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

प्लेसमेंट ड्राइव के प्रथम चरण में कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के 17 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट

सासाराम/बिहार

रोहतास ;गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय(डेहरी) के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के प्रथम बैच के 17 छात्र छात्राओं का पूना की प्रतिष्ठित एग्रो स्टार नामक कम्पनी में प्लेसमेंट हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो ० ए ०पी० सिंह ने बताया कि अपनी डिग्री पूरी करने से पहले ही कंपनी में प्लेसमेंट होना कृषि क्षेत्र में बढ़ते अवसरों का द्योतक है। एग्रो स्टार में चयनित विद्यार्थी अपना इंटर्नशिप पूर्ण करने के पश्चात उसी कम्पनी में नियमित हो जाएंगे। संस्थान के डीन प्रो० बी ० हसन ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। चयनित विद्यार्थियों में आकृति पटेल,अविनाश कु. चंदन, विवेक कुमार शर्मा, गोविंद कुमार सिंह, सूरज कुमार, दीपक कुमार, शंकर कुमार, अमरेश कुमार, अविक्षित कुमार, नंदलाल कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार, रवि पाण्डे, पंकज कुमार पाल, रितेश कुमार, राजकमल कुमार, अभिषेक हिमांशु एवं रवि रंजन कुमार शामिल हैं। संस्थान के उप-निदेशक डॉ० प्रशांत बिसेन एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ० ए० के० सिंह ने बताया कि कृषि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को चयनित करने के लिए कई और कम्पनियां इच्छुक हैं। केवल अच्छा वेतनमान देने वाली कम्पनियों को ही प्लेसमेंट में भाग लेने की अनुमति दी जा रही है। शीघ्र ही प्लेसमेंट ड्राइव का दूसरा चरण शुरू होगा।

Related posts

दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

दरभंगा मुख मार्ग के डूमदूमा पुल के समीप कल्याणपुर की ओर से जारही कार व समस्तीपुर की ओर से आ रही माल वाहक पीकप से डुमदुमा पुल के समीप साईड लेने के दौरान विदेशी शराब लदी कार पिकअप से टकरा गयी

ETV News 24

रोसड़ा को जिला दर्जा दिलाने के लिए 120 दिनों से धरना पर बैठे अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद, बोले जब तक जिला नहीं बनेगा धरना पर बैठे रहेंगे

ETV News 24

Leave a Comment