ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली की सफलता को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) पूसा में निकाला प्रचार जत्था

*जत्था प्रचार के द्वारा लोगों से एकजुट होकर 15 फरवरी पटना गांधी मैदान रैली में भाग लेने का किया आह्वान।:- रौशन कुमार*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

प्रखंड के पूसा से दरभंगा मुख्य मार्ग बाजार स्थित सैदपुर पुल पर पटना के गांधी मैदान में 15 फरवरी को भाकपा माले द्वारा आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने पूसा प्रखंड में प्रचार जत्था निकाल छात्र-नौजवानों सहित किसान, मजदूरों व महिलाओं से भी एकजुट होकर रैली में भाग लेने का आह्वान किया। जत्था प्रचार का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन यादव व आरवाईए जिला कमिटी सदस्य चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
वही इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के जिला सचिव रौशन यादव ने कहा कि इस लोकतंत्र बचाओ देश बनाओ रैली में बिहार के तमाम जिलों से छात्र- नौजवान, मजदूर, किसान, बुद्धिजीवी सहित तमाम हिस्सों के लोग इस रैली में शरीक होंगे। यह रैली महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, वास -आवास व वास-आवास से विस्थापन आदि सवालों पर भी केंद्रित होगी।
वही भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा यह रैली मोदी राज के भाजपा सरकार खिलाफ बिहार व देश में चल विभिन्न आंदोलनों व सवालों को मुखरता व पूरी ताकत के साथ अभिव्यक्त करेगा। आगे उन्होंने कहा कि रैली के मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य होंगे। इसके अलावा कई राष्ट्रीय व राज्य के नेता संबोधित करेंगे। वही इस जत्था प्रचार में भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, युवा नेता पंकज कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार, तुषार कुमार, विक्रम कुमार, महादेव राय, बलवंत कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, किशोर कुमार, दीपक कुमार, सोनू स्टार, मो. कैैस, मो. सद्दाम, संजीव कुमार,रवि कुमार इत्यादि युवा उपस्थित थे।

Related posts

मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार की सुरक्षा के सवाल को संघर्ष तेज करने का लिया संकल्प

ETV News 24

कुढवा पंचायत प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय में समरसेबल विद्युतीकरण मरमती कार्य जोरो पर

ETV News 24

समस्तीपुर में शराब तस्करों द्वारा पत्रकार सहित परिवार पर जानलेवा हमला, इलाजरत पत्रकार ने कहा प्रशांत किशोर के संकेत परिपूर्ण होता रहा है

ETV News 24

Leave a Comment