ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारतीय स्टेट बैंक के 11 एनपीए ऋणी वालों पर पर कुर्की जब्ती का आदेश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर भारतीय स्टेट बैंक शाखा कल्याणपुर के शाखा प्रबंधक तरुण कुमार ने बताया कि बैंक शाखा से भिन्न-भिन्न गांव के लोगों ने समय पर ऋण नहीं अदा किए । इसको लेकर बैंक ने प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांव के 11 लोगों पर कई बार बैंक के द्वारा असमार देने के बावजूद भी ऋण चुकता नहीं करने पर सभी के खाते एनपीए हो गए। विधि सम्मत कार्रवाई के तहत जिला नीलामी पदाधिकारी कार्यालय से जटमल पुर गांव के छोटे बाबू सहनी , गांव के मोहम्मद मकबूल, सुनील कुमार सिन्हा, धरमपुर गांव के रामचंद्र दास, बेलसंडी गांव के मनोज कुमार, नामापुर गांव के शारदा टेंट हाउस संचालक इस मनीष कुमार, सोरमार गांव के रामबाबू ठाकुर ,बाघला के गिरमल कुमार राय, दूध पालन उद्योग सोरमार बाघला राजीव कुमार ठाकुर चकमेहसी गांव के अरुण कुमार महतो आदि पर कुर्की जब्ती की जब्ती गिरफ्तारी का आदेश निर्गत किया गया है । बैंक के फील्ड ऑफिसर विवेक कुमार ने बताया कि गैर सरकारी सरकारी योजनाओं के तहत ऋण दी गई थी, एनपीए हो जाने के कारण विधि सम्मत कार्रवाई के तहत उक्त कार्रवाई की गई है।

Related posts

फरार चल रहा है रिशु तिवारी उर्फ आदित्य रंजन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

भाजपा चकमेहसी मंडल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया

ETV News 24

समस्तीपुर : हसनपुर पंचायत समिति की बैठक दूसरी बार भी हंगामे की भेंट चढ़ी,समिति ने प्रमुख पर लगाएं अज्ञानता का आरोप

ETV News 24

Leave a Comment