ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

नाले का पानी बह रहा है,सडृकों पर, बढ़ी परेशानी

कोचस /रोहतास /अजय कुमार

नगर पंचायत के बीचों-बीच बस पड़ाव के समीप सासाराम चौसा पथ पर बह रहे नाले का पानी से आम नागरिकों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना विवशता बनी हुई है।यह हालात एक या दो दिनों का नहीं बरसात हो तो बात कुछ और है। लेकिन यहां तो ऐसी स्थिति से नागरिकों को आये दिन सामना करनी पड़ती है। जबकि नगर पंचायत में साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए का वारा न्यारा प्रति माह साफ सफाई के नाम पर होता आ रहा है। ऐसे में नागरिकों का कहना है कि जब मुख्य स्थल का यह हाल है तो अन्य वार्ड मुहल्ले का हाल क्या होगी। इससे ब्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठना आम बात है। नागरिकों का कहना है कि पथ पर चलने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है कि कहीं नाले से बह रहे पानी का छिंटा वाहनों के आवागमन से उन पर पड़ नहीं जाए। जबकि अधिकांश मामलों में इसका सामना करना पड़ता है।इस संबंध में समाजसेवियों ने न पं को इस पर तत्काल अमल करने की आवश्यकता बतायी है। जबकि कार्य पालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी का कहना है कि इसे गंभीरता से लिया गया है। एनएचएआई एजेंसी द्वारा कराए जा रहे ओभर ब्रीज निर्माण को लेकर नाला निर्माण का मामला लटका हुआ है।

Related posts

उच्च विद्यालय मोरसंड में चौक पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

ETV News 24

SP, मनोज कुमार,के नेतृत्व में SDPO, गणपति ठाकुर,ने चलाया सीज अभियान

ETV News 24

स्वच्छ भारत के तहत अब होटल रेस्टोरेंट तथा मैरिज हॉल पर भी सरकार की शर्तें लागू

ETV News 24

Leave a Comment