ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

एसडीएम साहब मेरी मदद कर दो

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

*प्लीज एसडीएम साहब मुझ गरीब की मदद कर दो ———–सर गाॅव मे मौके पर जाकर देख लो , मेरे साथ अन्याय हो रहा है दबंगों का अन्याय सहन नहीं हो रहा साहब , मुझे गांव से पलायन करने के लिये मजबर किया जा रहा है , एसडीएम साहब मेरी मदद कर दो प्लीज*

*यह कहना है करहल के ग्राम अहमदपुर के मजरा ग्राम बुधुआ निबासी परेशान पीड़ित महिला के पति आशाराम का —- तहसील मुख्यालय पहुंच रो रोकर अधिकारियों को सुनाई अपनी मौजूदा ग्राम प्रधान की दबंगई की दास्तान*

*करहल में पीड़ित मां बेटी इधर अधिकारियों से लगाते रहे न्याय की गुहार–उधर दबंगों ने गरीब के घर पर कर दिया खेला*

*दबंग ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों की मदद से ग़रीब मां बेटी के घर के आम रास्ता बनाने हेतु रातों रात लगा दिया लोहे का गेट/ राज मजदूर लगाकर रातों रात करा दिया पक्का निर्माण*

*पीड़ित आशाराम ने करहल उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा को शिकायत पत्र देकर लगाईं न्याय की गुहार*

*बडा सबाल :—विद्यालय परिसर में एक मेन गेट होने के बाद गरीब के घर के आंगन की ओर दूसरा अन्य अनावश्यक लोहे का गेट लगाया जाना कितना जायज है*

*गरीब पीड़ित आशाराम कहते हैं कि :—- मैं गरीब हूं कमजोर हू एक टीन की बने मकान में रहता हूं इसलिए शायद मुझ ग़रीब पर ग्राम प्रधान व उनके गुर्गों का अत्याचार मारपीट तोडफ़ोड़ सब जायज है क्यों कि में ग़रीब हू*

*सच्चाई:—विद्यालय परिसर में दूसरे लोहे की गेट लगाए जाने पर एबीएसए बरनाहल ने जताई अनभिज्ञता , तो फिर क्यों लगाया गया रातो रात लोहे का गेट*

*उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा बोले:—शिकायत पत्र के आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं आख्या आने पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी*

Related posts

चुनाव ड्यूटी के दौरान दिवंगत शिक्षकों के परिवार को नौकरी देने की मुख्यमंत्री की घोषणा की की गई सराहना

ETV News 24

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर का प्रतिनिधिमंडल एडी बेसिक से मिला

ETV News 24

कोतवाली देहात का दबंग कोतवाल पुलिस को सूचना देने वाले को ही बना देते है,मुल्जिल वहीं दबंग ग्राम प्रधान वा नेताओं के इशारो पे चलता है, देहात कोतवाली

ETV News 24

Leave a Comment