ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मिल्लत अकादमी में कम्बल वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर:बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वाधान में शनिवार को कम्बल वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन स्टेशन रोड स्थित मिल्लत अकादमी के परिसर में किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम एवं उप मेयर राम बालक पासवान उपस्थित थे,कार्यक्रम में सर्व प्रथम मेयर अनिता राम,उप मेयर राम बालक पासवान के अलावा पार्षद अर्चना देवी,बबली देवी,पूनम देवी,राफिया जबीं, शिप्रा कुमारी,सुजय कुमार गुड्डू,रंजीत साह,अभिषेक कुमार,अजीजुर्रहमान ताजू, को फेडरेशन की ओर से शाल, पुष्प,और माला पहनाकर सम्मानित किया गया,मुख्य अतिथि उपस्थित पार्षद गण एवं फेडरेशन के सदस्यों के द्वारा करीब 300 असहाय लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया,इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद तमन्ना खान ने फेडरेशन के क्रियाकलाप से उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया,साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करना ही फेडरेशन की एक मात्र उद्देश्य है,बिहार यूथ फेडरेशन हर वर्ष ठण्ड के मौसम में गरीब असहाय लोगो के बीच न सिर्फ कम्बल वितरण का काम करती है बल्कि रक्तदान के छेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करते हुए बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर समस्तीपुर जिला का नाम भी रौशन किया है,फेडरेशन इसके अलावा प्राकृतिक आपदा के समय भी परेशान हाल लोगो की हर संभव मदद का कार्य भी करता है।

Related posts

राज्यव्यापी आह्वान पर अंगिका समाज ने डीएम के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

ETV News 24

दावथ प्रखंड के डोमा डिहरी गांव में इमली के पेड़ पर लटका युवक का शव मिला

ETV News 24

किसान के घर लाखों के आभूषण व नगद रुपए की चोरी

ETV News 24

Leave a Comment