ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हाईवा की ठोकर से किशोरी गंभीर डीएमसीएच में मौत आक्रोशित लोगों ने घंटों किया मुख्य सड़क को जाम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क 50के जटमलपुर महादेवस्थान के समीप एक किशोरी के शव के साथ आसपास गांव के आक्रोशित लोगों ने घंटो सड़क यातायात बाधित किया। बताया गया है कि जटम लपुर से हायाघाट जाने वाली बांध सड़क के कमर गामा के समीप एक हायबा की चपेट में आने से साइकिल पर सवार भाई-बहन गंभीर जख्मी हो गए जख्मी की पहचान जुरखा डीह गांव के मोहन साह की 6 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई। भाई बहन दोनों साइकिल से किसी कार्य से घर का सामग्री लाने जा रहे थे उसी क्रम में हाइवा ट्रक के शिकार हो गए।किशोरी खुशी की हालत काफी गंभीर थी ,आनन-फानन में ग्रामीण सहित परिजन जख्मी को दरभंगा ले गए। जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई भाई इलाज रत है। शब के गांव पहुंचते , कई गांव के आक्रोशित लोग महादेव स्थान के समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस काफी मकसत के बावजूद भी जाम हटा नहीं पाई की, सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी कमलेश कुमार थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने काफी परिश्रम के बाद सड़क यातायात बहाल करवाया। शबको लोगों ने पोस्टमार्टम में नहीं जाने दिया। खंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर प्रभाकर मुखिया अर्चना देवीसे आग्रह किया कि मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली 20000 सहायता राशि पीड़ित परिजन को उपलब्ध कराई जाए। बाद में लोगों का गुस्सा शांत हुआ। लगभग 2 घंटे से अधिक यातायात बाधित रहे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी रही।

Related posts

गरीबों के मसीहा मोहम्मद हुसैन ने किया वार्ड 6 से नामांकन। वार्ड का विकास एवं नल जल योजना व आयुष्मान कार्ड गरीबों तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है

ETV News 24

पाँच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर किया

ETV News 24

करमैनी गांव के पास मिला नवजात

ETV News 24

Leave a Comment