ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महाराणा प्रताप स्मृति समारोह सह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस की सफलता को लेकर हुआ कार्यक्रम

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह सह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस की सफलता को लेकर प्रखंड के विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण परिसर में समारोह पूर्वक एक कार्यक्रम आयोजित की गई। जदयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में आगामी 23 जनवरी को पटना में राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह सह राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस की सफलता को लेकर उपस्थित लोगों को 22 जनवरी को ही पटना आने के लिए आमंत्रित किया। जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया। महाराणा प्रताप के द्वारा युद्ध और सामाजिक समरसता को लेकर उठाए गए कदमों को बताते हुए कहा कि जब-जब भारत वर्ष पर विदेशी आक्रांताओं ने हमला किया। इस माटी के लाल ने अतुलनीय पराक्रम से उनका डटकर सामना किया। भारतीय इतिहास में इसका एक अमर और अमिट उदाहरण हैं। महाराणा प्रताप एक ऐसा चरित्र, जो आज भी हर भारतवासी के जहन में अमर है। कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समावेशी विकास को लेकर शुरू से ही दृढ़ संकल्पित है। ताकि कोई विकास की किरण से पीछे न रह जाए। सरकार का यह पहल चारों ओर दिखायी पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष स्नेह क्षत्रिय समाज से रहा है। हम लोगों की मांग थी कि पटना में महाराणा प्रताप की एक आदमकद प्रतिमा बने। मुख्यमंत्री जी ने अगले ही कैबिनेट में उसे पास कर दिया और आज पटना के ह्रदय स्थली फ्रेजर रोड के रेडियो स्टेशन गोलंबर पर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित होने जा रही है।जदयू प्रदेश महासचिव सह बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि पुरखों को सम्मान देने और उनकी गौरव गाथा व उनके पराक्रम को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मकसद है। ताकि नई पीढ़ी पुरखों से प्रेरणा लें और समाज को नई दिशा दी जा सके। उन्होंने कहा कि जदयू द्वारा इसका आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता भाग लेंगे और अपनी एकता का परिचय देंगे। कहा कि आयोजन समिति के अध्यक्ष पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह हैं। इनके नेतृत्व में वर्ष 2020 में भव्य समारोह हुआ था, पर कोरोना के कारण वर्ष 2021 में इसे सीमित रूप में मनाया गया। लेकिन, इस साल और भी व्यापक स्तर पर आयोजन होगा। मौके पर जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह,
नेता ओमप्रकाश सिंह सेतु, पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, नंद किशोर कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार सिंह, राणा विष्णु सिंह ने संबोधित किया। वहीं कुश कुमार सिंह छोटू, अभिषेक कुमार सिंह बिट्टू, लालबाबू सिंह, धीरेंद्र सिंह, मुखिया विवेकानन्द सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामबिहारी सिंह पप्पू , मनीष सिंह, सुबोध सिंह, प्रमहंश सिंह,धनंजय सिंह, रंजय सिंह, छोटू सिंह, पंकज सिंह, मनोज सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पहले जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी आगत अतिथियों का भव्य माल्यार्पण कर,शॉल एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया । स्वागत भाषण डा. एस पी सिंह ,मंच संचालन जय राजपूत सोनू व धन्यवाद ज्ञापन पदमाकर सिंह लाला ने किया।

Related posts

22 मई को विभूतिपुर में कॉ. रामदेव वर्मा प्रतिमा अनावरण सभा में पूसा से बड़ी संख्या में भाग लेंगे माले कार्यकर्ता- प्रो. उमेश कुमार

ETV News 24

चकमेहसी में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने आसाम से किया गिरफ्तार

ETV News 24

12 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

ETV News 24

Leave a Comment