ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सर्दी बढ़ने के साथ ही बच्चों पर बढ़ा निमोनिया और कोल्ड डायरिया का खतरा

समस्तीपुर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां सर्दी बढ़ने के साथ ही बच्चों पर बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम की ये बेरुखी बच्चों पर ज्यादा भारी पड़ रही है। पीएचसी अस्पताल में सर्दी लगने से बीमार होने वाले बच्चों की संख्याभी हर दिन बढ़ रही है। कोल्ड डायरिया व निमोनिया से पीड़ित बच्चे पहुंच रहे हैं। डॉक्टर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें ठंड से बचाने की सलाह दे रहे हैं। इसमें लापरवाही न बरतें।
दरअसल, जनवरी माह के शुरुआत में ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। लगातार तीन दिन से पड़ रही सर्दी लोगों के स्वास्थ्य पर असर कर रही है। इस मौसम में बुजुर्ग व बच्चे सर्दी, खांसी बुखार की चपेट में आ जाते हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही पीएचसी अस्पताल की ओपीडी में सर्दी, जुखाम, बुखार, निमोनिया व कोल्ड डायरिया आदि से पीड़ित रोजाना 10 से 15 बच्चे पहुंच रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा निमोनिया की शिकायत है। ओपीडी में मौजूद डॉ. जौहर शायान ने बताया कि सर्दी का मौसम बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है। जरा सी लापरवाही में बच्चे निमोनिया, कोल्ड डायरिया, सर्दी, जुकाम व बुखार की चपेट में आ जाते हैं। बताया कि निमोनिया सांस से जुड़ी बीमारी है। इसमें फेफड़ों में संक्रमण होने के साथ ही सूजन आ जाती है। डेढ़ साल से लेकर दस साल तक के बच्चों में इसका खतरा अधिक रहता है। शुरू में बच्चों को सर्दी व खांसी की समस्या होती है। समय पर ध्यान न देने के कारण बच्चे निमोनिया की चपेट में आ जाते हैं। इसलिए समय रहते बच्चों को डॉक्टर को दिखाएं।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया

ETV News 24

गैस सिलेंडर से घर में लगी आग

ETV News 24

कल्याणपुर ससुराल आए मेहमान की नदी में डूबने से मौत

ETV News 24

Leave a Comment