ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नीतीश के राज में अफसरशाही का परिणाम है पत्रकार पर अमर्यादित टिप्पणी:-डॉ सील कुमार राय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

उजियारपुर प्रखंड के बीपीआरओ डॉ प्रभात रंजन अपने कारनामों को लेकर काफी चर्चा में इन दिनों बने हुए हैं और आखिर चर्चा में काहे नहीं बने रहेंगे चुकी सुदर्शन चौधरी जब कड़वे सवाल करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो फर्जी पत्रकार व लाठी मारने की धमकी देते हुए अमर्यादित व्यवहार कर भगा दिए थे, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सह दलसिंहसराय के पूर्व विधायक डॉ शील कुमार राय ने कहा कि बिहार में नीतीश जी के राज में अफसरशाही बढ़ गया है चारों ओर अराजकता का माहौल है जो अफसरों का इसी तरह व्यवहार का परिणाम है एकदम से वो उत्श्रृंखल हो गए हैं और विकास के प्रति जो समर्पण होना चाहिए वह समर्पण का पदाधिकारी में अभाव है, चारों ओर लूट खसोट मचा हुआ है, जिसके कारण देश का चौथा खंभा पत्रकारिता है उस पर इस तरह का व्यवहार किया गया जो निंदनीय है सवाल पूछना पत्रकार का अधिकार है सवालों से भागकर अमर्यादित बात करना गलत है, आगे उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि जिला समाहर्ता महोदय निश्चित तौर पर इस ओर ध्यान दें और स्पष्टीकरण पूछते हुए सार्थक कार्रवाई करने का काम करें तभी लोकतंत्र की चौथा खंभा को सवाल पूछने का अधिकार बरकरार रहेगा।

Related posts

कुलपति को उद्यानिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित

ETV News 24

एक दिवसीय संतमत सतसंग का किया गया आयोजन

ETV News 24

महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं बड़े समाज

ETV News 24

Leave a Comment