ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हसनपुर मुखिया संघ की मासिक बैठक में आवास सहायक पर जनप्रतिनिधियों ने लगाएं गंभीर आरोप , की जांच की मांग

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपु जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर रजबा पंचायत में मुखिया संघ की बैठक में आवास सहायक के विरुद्ध पंचायत में मनमानी को लेकर मुखिया संघ ने साधा निशाना । मुखिया संघ ने प्रखंड आवास सहायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च पदाधिकारी को आवेदन सौंपने की बात कही है । जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने आवास सहायक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है । हसनपुर प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि व मरांची उजागर के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि अपने मन की मर्जी से काम करते हैं आवास सहायक । वहीं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से आवास सहायक पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाते हुए आरटीपीएस संबंधित लूट खसोट की मामला को भी सामने लाया । जिसको लेकर मुखिया संघ जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर को उच्चस्तरीय जांच के लिए ज्ञापन सौंपेंगे । पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि आवास सहायक के मनमानी को लेकर पंचायतों में विकास कार्य बाधित है । पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि आवास सहायक , पंचायत सचिव तथा प्रखंडकर्मी पंचायत के अन्य विकास योजना में अपने मनमर्जी अनुकूल कार्य करते हैं । इस बाबत संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि इनके विरुद्ध उप विकास आयुक्त , जिलाधिकारी एवं पंचायती राज सरकार को भ्रष्टाचारी कर्मी के बिरूद्ध शिकायत पत्र भेजा जाएगा । ताकि हसनपुर प्रखण्ड के सभी पंचायतों के विकास कार्यों की गति को देखते हुए आवास सहायक पर कार्रवाई की जाए । मुखिया संघ ने प्रखंड आरटीपीएस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर वे कार्य करते है । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंचायतों में पंचायत आवास सहायक कार्य करने के लिए मिले है । लेकिन सभी आवास सहायक अपने मनमर्जी से काम करते हैं , जब मर्जी तब पंचायत आए जब मर्जी तब चले जाएं । पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि आवास सहायक किसी भी मुखिया को नहीं पूछते हैं । जिसकी जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों को जल्द ही सूचित किया जाएगा । मौके पर सुराहा बसंतपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रंजन , मुखिया प्रतिनिधि रंजनीश कुमार यादव , मुखिया प्रतिनिधि मोहन साहनी , मुखिया प्रतिनिधि अशोक दास , देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव , मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ झा , मुखिया प्रतिनिधि हरिश्चंद्र खातवे , मरांची उजागर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिवचंद्र प्रसाद यादव , रामपुर रजबा पंचायत के मुखिया शंभू प्रसाद राय , मुखिया रणवीर पासवान , मुखिया विजय कुमार सिंह सहित कई पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे ।

Related posts

पब्लिक स्कूल में पुस्तकालय का शुभारंभ

ETV News 24

नक्सलप्रभावित इलाके में अवैध शराब निर्माण करने वालों के खिलाफ छापेमारी

ETV News 24

आलू मक्के तोरी की फसलको दबंगों ने जबरन ट्रैक्टर से रौंदा घटना 17 नवंबर की संध्या की बताई गई

ETV News 24

Leave a Comment