ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर : गिरते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की जरूरत – सुभाषचंद्र यादव

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने गिरते शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था दिन प्रति दिन बिगरता ही जा रहा है । आकड़ों के खेल में तो शिक्षा विभाग नित्य नया आयाम गढ़ रहे हैं पर वास्तव में शैक्षणिक व्यवस्था , शिक्षा का स्तर एवं शैक्षणिक गुणवत्ता नित्य निचे लुढ़क रहा है । राज्य सरकार बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जहाँ शिक्षकों की नियुक्ति , विद्यालय भवन का निर्माण , प्रयोग शाला , पुस्तकालय एवं क्रीरा की व्यवस्था तो बहुत हद तक सही किया गया है । लेकिन समुचित संसाधन का उपयोग नहीं हो रहा है । परिणामस्वरूप विद्यालय के प्रयोगशाला में ही उपकरन नष्ट हो रहे हैं । विद्यालय में कहीं भी प्रयोगशाला के नाम पर छात्रों को कोई कक्षा नहीं हो रही है । भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने बताया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में कागज के पन्नो पर ही प्रयोग एवं परिणाम अंकित होने का प्रचलन चल रहा है । बिना प्रयोग कराये परीक्षा होने से जहाँ शिक्षक मस्त रहते है वही बिना प्रयोग किये अंक प्राप्त कर छात्र भी मस्त हो जाया करते हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के मंत्री एवं आला अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान है । फलतः शिक्षा की गुणवत्ता दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है । जिसे सरकार एवं विभागीय अधिकारियों को सुधारने की आवश्यकता है ।

Related posts

राजद पार्टी के 24 वां स्थापना दिवस पर पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि के खिलाफ मसौढ़ी में साइकिल विरोध मार्च निकाला गया

ETV News 24

शांति समिति की बैठक संपन्न

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात बाहन के चपेट में आने से बाइक सवार गिरकर घायल हो गया

ETV News 24

Leave a Comment