ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिरौली चौक पर गोलंबर व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर भाकपा-माले ने की जनसभा

*16 दिसंबर से सड़क पर अनिश्चितकालीन के लिए होगा आंदोलन*

*हाईवा/डंपरों की बेलगाम गति के कारण बिरौली चौक पर निरंतर होती है दुर्घटनाएं, प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

प्रखंड के बिरौली चौक पर गोलंबर,स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ अतिक्रमण को खाली कराने की मांग को लेकर भाकपा-माले ने बिरौली चौक के निकट मोरसंड में जनसभा की। जनसभा की शुरुआत मो. सुल्तान ने झंडोत्तोलन करके की। अध्यक्षता मो. यासीन ने की। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि हाईवा/डंपरों की बेलगाम गति के कारण बिरौली चौक पर निरंतर दुर्घटनाएं होती रहती है, लेकिन प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं है। इस चौराहा पर बड़े वाहनों खासकर हाईवा की बेलगाम गति के कारण पूर्व में कई लोगों की जान जा चुकी है। कुछ दिन पहले हाईवा की चपेट में ऑटो के आ जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जनहित में यहाँ अविलंब गोलंबर व स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ अतिक्रमण को खाली कराने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा है कि पार्टी उक्त मांगो को लेकर 16 दिसंबर से बिरौली चौक के निकट अनिश्चितकालीन के लिए सड़क पर आंदोलन करेगी। सभा के अंत में बैठक कर एक ब्रांच का गठन किया गया। मौके पर प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, सुरेश कुमार,पंचायत सचिव रामविलास पासवान, मो. सुल्तान, मो.याकूब, कविता कुमारी,रेशमी बेगम, गुड़िया खातून, सकिला बेगम, बथहु महतो,मो. सलीम, बैद्यनाथ सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

आग लगने से झोपड़ीनुमा दो दुकान जलकर नष्ट

ETV News 24

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बिक्रम विधानसभा अंतर्गत नौबतपुर मे कार्य समिति बैठक

ETV News 24

वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे समस्तीपुर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों

ETV News 24

Leave a Comment