ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के के अवसर पर किया पौधारोपण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पन्ना.पवई:-शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पौधारोपण करते हुए पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि हर तरफ एक शोर है ‘पर्यावरण बचाओ’… लेकिन विकास और आधुनिकता के नाम पर मानव ही इसका विनाश कर अपने ही पैर कुल्हाड़ी मार रहा है।
यह कार्य, मानव जानबूझकर, दुष्परिणाम जानते हुए अपनी सुख सुविधाओं और स्वार्थ के लिये ,स्वयं एवं भावी पीढ़ी का नुकसान कर रहा है।  सभी जानते है कि हम अपने चारों ओर उपस्थित वायु, भूमि, जल, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे आदि सभी को अपने पर्यावरण में शामिल करते हैं। जिस तरह से हम अपने पर्यावरण से प्रभावित होते हैं उसी तरह से हमारा पर्यावरण हमारे द्वारा किए गए कृत्यों से प्रभावित होता है। विकास के नाम पर जंगलों को काट कितने प्राणियों को घर विहीन कर दिया है कि उनकी प्रजातियां ही लुप्त हो रही है, स्वच्छ शुद्ध जल, वायु ,अब नही रहा, कल कारखानों , मोटर गाड़ियों का शोर , वातावरण को प्रदूषित कर तरह तरह के विकट समस्याओं का जन्म दे रहा है।
इन सभी समस्याओं का हल हम पर्यावरण संरक्षण द्वारा ही कर सकते है । इसी लिये इस दिन के माध्यम से , सरकार जन मानस मे प्रकृति व पर्यावरण के प्रति सचेत कर, जागरूकता लाने का एक प्रयास कर रही है।
वृक्ष है तो हम है’ इनके बिना हमारा कोई अस्तित्व नही।
जरा कल्पना करे कि पेड़ पौधे विहीन पृथ्वी कैसी होगी?
उत्तर यही होगा , सब खत्म हो जाएगा । पृथ्वी
बंजर बेजान हो जायेगी।
सभी प्राणी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ पर ही निर्भर है।
पृथ्वी पर जलवायु सन्तुलन , आक्सीजन ( प्राणवायु) का सम्पूर्ण प्राणी जगत को निःशुल्क बिना भेदभाव वितरण करना, तथा हानिकारक वायु को अवशोषित कर ,पेड़ ही पर्यावरण को शुद्ध करते है।
जीवन के लिए हमारे पास यही इकलौता ग्रह है,यह हमारा घर है हम अपने इस घर को पर्यावरण रूपी सुंदर स्वच्छ परिधान एवं आवरण से ढक कर उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते है। आज के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मनोज तिवारी ग्राम पंचायत सचिव श्री जय प्रकाश पांडेय , प्रधानाध्यापक श्रीमती माया करें एवं शिक्षिका श्रीमती गायत्री शर्मा एवं अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे!

Related posts

कोरोना काल में बिहार आपूर्ति सेवा संघ ने सराहनीय काम किया:- लेसी सिंह( माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण बिहार सरकार )

ETV News 24

समस्तीपुर में पूर्व मुखिया शशिनाथ झा का हत्यारा गिरफ्तार

ETV News 24

पिक अप के धक्के से युवक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment