ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

डिंपल के लिए एक जुट हुआं हुआं सैफई परिवार/अखिलेश शिवपाल ने एक मंच से भरी हुंकार

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

इटावा/मैनपुरी

परिवार को एक देखकर बीजेपी की बढ़ी घबराहट: अखिलेश

उत्तरप्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में देखने को मिली। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को जिताने के लिए लंबे समय से चली आ रही आपसी खटास को भुलाकर मुलायम परिवार के अखिलेश और शिवपाल यादव एक मंच पर नजर आए। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में पूरा मुलायम परिवार पुराने मतभेद भुलाकर एकजुट होकर डिंपल यादव के लिए चुनावी प्रचार करने में जुट गया है। सैफई के एसएस मेमोरियल विद्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर शिवपाल यादव और अखिलेश यादव ने एक साथ मंच साझा किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल और अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा-भतीजा अब एक हो गए हैं। आज यह देखकर भारतीय जनता पार्टी की घबराहट शुरू हो गई है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर हार के बाद भारतीय जनता पार्टी का अब पूरे देश में चुनाव हारने का सिलसिला शुरू हो गया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई के एसएस मेमोरियल विद्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचकर चाचा शिवपाल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि चाचा-भतीजे में दूरियां हैं। चाचा-भतीजे में कभी दूरियां नहीं रहीं। राजनैतिक विचारों में दूरियां रहीं, वह भी आज दूर हो गईं और चाचा-भतीजा एक हो गए। आज यह देखकर भारतीय जनता पार्टी में घबराहट शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं है जब परिवार में झगड़ा हो तो कहते है परिवार में झगड़ा है और जब परिवार एक हो जाए तो कहते हैं कि परिवारवादी पार्टी है। इनके झूठ की दवा किसी हकीम के पास नहीं है। आज नेता जी की आत्मा देख रही होगी कि आज हम लोग क्या कर रहे हैं।नेता जी मुलायम सिंह यादव ने सैफई और मैनपुरी क्षेत्र का बहुत विकास किया है। भारतीय जनता पार्टी विकास की बात करती है लेकिन समाजवादी पार्टी के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को अपना बताती है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है और बीजेपी यहां से चुनाव हारने के बाद पूरे देश में चुनाव हारेगी। बंगाल और बिहार में राजनीति बदल चुकी । पूरे देश में राजनीति बदल रही है। बीजेपी के लोग पूरे देश में चुनाव हारेंगे।

शिवपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। जनता बहुत परेशान है। बीजेपी के लोग ही बताते हैं कि जो काम पहले सौ रुपये की रिश्वत देकर हो जाता था, आज एक हजार रुपए देने पर भी नहीं हो रहा है। हर जगह भ्रष्टाचार हावी है और जनता बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि एक हो जाओ तो अब हम लोग एक हो गए हैं। अब हम लोग पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा चुनाव नेता जी के सम्मान का चुनाव है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी साजिश कर सकती है। बचकर काम करना है। डिंपल यादव बहू है और नौजवानों की भाभी है। नेताजी के अभाव में यह पहली चुनावी मीटिंग हो रही है। नेता जी के आदर्शों पर हम सबको चलना है। मैंने कभी भी नेता जी को निराश नहीं किया। नेता जी जो जिम्मेदारी छोड़ गए हैं, उसका निर्वहन अखिलेश यादव को करना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में डिंपल यादव को ऐतिहासिक जीत हासिल करवानी है । इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर क्षेत्र में मेहनत करनी है।

Related posts

बहादुरपुर गन्ना क्रय केंद्र पर कांटा बाट की हुई चोरी नहीं लगा अभी तक सुराग

ETV News 24

करहल मे दरोगा के दुर्व्यवहार से सफाई कर्मचारी आक्रोशित /अधिकारियों ने कराया समझौता

ETV News 24

महिला ने फांसी लगाई

ETV News 24

Leave a Comment