ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एसबीआई बैंक लूटपाट मामले में पुलिस को मिली सफलता, आधा दर्जन अपराधी, तीन कट्टा के साथ गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शनिवार को पुलिस अधीक्षक के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कि गई। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता पुलिस कप्तान हृदयकांत ने की। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने कहा कि विगत माह ताजपुर एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लूट / डकैती के कांड के उदभेदन एवं कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों कि गिरफ्तारी के लिए उनके निर्देशन में सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में जिला स्तर पर एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा घटना संलिप्त अपराध कर्मियों का पता किया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 11 नवम्बर 2022 की रात्रि एसआईटी टीम के सदस्यों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी के पीछे सत्संग धर्मशाला के पास छापामारी कर 05 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा विगत दिनों ताजपुर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित लूट / डकैती के कांडो में अपनी संलिप्तता कि बात कबूल की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से बरामद आग्नेयास्त्र, गोली, लूट का नकद रुपया आदि के सम्बन्ध में ताजपुर थाना कांड संख्या 541 / 2022 दिनांक 11 नवम्बर 2022 धारा 399 / 402 / 414 भा0द0वि0 25(1-बी) ए /26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ है।  गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ करने पर दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को ताजपुर थाना क्षेत्र के तहत साकिन मोतीपुर किराना दुकान, दिनांक 8 नवम्बर 2022 को मोतीपुर सब्जी मंडी एनएच एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तहत कर्पूरी ग्राम स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक कर्मी कि घटना में अपनी अपनी संलिप्तता कबूल करते हुए अन्य अपराधकर्मियों कि संलिप्तता भी कबूल कि है। एसपी ने बताया कि इन लोगो के निशानदेही पर दिनांक 11 नवम्बर 2022 को थाना अध्यक्ष मुसरीघरारी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर बाला में छापामारी कर एक और अपराध कर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 199 / 2022 दिनांक 11 नवम्बर 2022 धारा 25(1-बी) ए / 26 / आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ है। इसकी पुष्टि आज प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राजदेव साह पिता श्याम साह साकिन योगियामठ, थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर, पिंटू कुमार पिता कैलाश पासवान साकिन खानपुर प्यारे, थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर वर्तमान पता मुर्गियां चक, थाना बंगरा, किशन कुमार उर्फ कृष्ण पिता जितेंद्र गिरी, साकिन योगियामठ आधारपुर थाना मुफस्सिल, रमेश दास पिता रंजीत दास साकिन मुंदीपुर थाना एनएच बंगरा, गौतम कुमार उर्फ आशिक पिता उमेश पासवान, साकिन चकफाजिल, थाना एनएच बंगरा एवं मो0 दुलारे पिता मो0 कमरुल, साकिन फतेहपुर बाला, थाना मुसरीघरारी, जिला समस्तीपुर का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से 3 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 05 मोबाईल, लूटा गया सामान, 10 हजार नकद, पास बुक, रजिस्टर, डायरी एवं एक मोटर साईकिल बरामद किया गया। अंत में उन्होंने बताया कि छापामारी टीम में सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, ताजपुर थाना अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, थाना अध्यक्ष मुसरीघरारी पंकज कुमार, अनिल कुमार, शशी शंकर, संजीव कुमार एवं अखिलेश कुमार का नाम शामिल है।

Related posts

हथियार लहराने वाले को जेल

ETV News 24

निजी कंपनी के अभिकर्ता को गोली मारने को ले प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन, दी बधाई

ETV News 24

Leave a Comment