ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के शुभ अवसर पर पूसा बिरौली घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाया डुबकी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन बिहार विधान परिषद के सदस्य डाक्टर तरुण कुमार चौधरी एवं जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया कार्यक्रम में लोजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर सिंह पंचायत समिति सदस्य दिनेश राय कार्यक्रम का संचालन अनुष कुशवाहा ने किया कार्यक्रम का स्वागतकर्ता जिला परिषद सदस्य रवि रौशन कुमार ने किया बिहार विधान परिषद के सदस्य ने कहा समस्तीपुर जिला में पूसा के बिरौली घाट इकलौता ऐसा क्षेत्र हैं जहां संपूर्ण जिले से एवं जिले के बाहर के श्रद्धालु डुबकी लगाते है यह क्षेत्र वाशियो के गर्व की विषय की बात है,जिला परिषद अध्यक्ष खुसबू कुमारी ने कहा बिहार के सोनपुर मेला के बाद पूसा बिरौली घाट दूसरी पवित्र स्थल बन सकता है श्रद्धालुओं के लिए इसपर ध्यान देने के आवश्यकता है,उन्होंने भरोसा दिया की इस मेले के बारे में जिला प्रशासन को अवगत करवाऊंगा और बेहतर करने के लिए भरोसा दिया मौके पर पूजा सहयोग समिति के सभी सदस्य को मेडल से अतिथियों के द्वारा समानित किया गया मौके पर पप्पू कुमार मेला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राहुल यादव कुंदन यादव चंदन कुमार मंतोष कुमार प्रेम राठौर सौरव कुमार निखिल यादव दीपक झा सोनू कुमार शुशील कुमार मालाकार प्रभु कुशवाहा लोजपा नेता राजेश झा अभिमन्यु कुमार राजीव कुमार बिटू झा एवं सैंकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related posts

तैयारी पूरी, रसोईया सम्मेलन रविवार को- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

ETV News 24

सड़क हादसे में कल्याणपुर मिडिल स्कूल के शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत

ETV News 24

आम लोगो की चोरी और छीनी गई बाइक और मोबाइल को बरामद कर उनके असली स्वामी को सौप रही पुलिस

ETV News 24

Leave a Comment