ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजदारे औलिया ए कॉन्फ्रेंस का आयोजन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के केवस निजामत गांव में बीती रात ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर ताजदार ए औलिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। नौजवान कमेटी के द्वारा जलसे की महफिल को सजाई गई। इस जलसे में स्थानीय मौलाना के साथ – साथ बिहार, झारखंड, बेंगलुरु, कर्नाटक, राजस्थान, मुंबई, सहित कई राज्य से ऑलेमाओ ने हिस्सा लिया। हुजूरे गौसे पाक के जिंदगी के बारे में व इस्लाम दिन के बारे में सभी ने विस्तार से लोगों को जानकारी दी। इस्लाम धर्म इंसानियत, मोहब्बत, भाईचारा, प्रेम सिखाता है। इसलिए हमें चाहिए कि लोगों से मोहब्बत करें सही रास्ते पर चलने की बात कहे, बुरे चीजों से परहेज करें एक साथ मिलजुलकर देश व गांव की तरक्की करे। मौके पर पीरे तरीकत मुफ्ती मुनिव राज ने मुल्क में अमन चैन भाईचारा बना रहे उसके लिए विशेष दुआएं भी की। मौके पर पीरे तरीकत इमामुद्दीन साहब, हाफिज मो0 हासिम रजा, हाफिज मो0 रुस्तम अली, शायर ज्या दरभंगी, शायर इमरान ग्यावी, शायर मो0 अशरफ, मो0 कमाल, मो0 गुलहशन, मो0 इजहार, तौसीफ अहमद खान, मो0 असगर खान, मोइन खान, मो0 शाहिद, मो0 रब्बानी आदि मौजूद थे।

Related posts

नेहरू युवा केंद्र ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

ETV News 24

स्वच्छता ही सेवा अभियान भाजपाइयों के द्वारा चलाया गया

ETV News 24

एनएच 28 मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर की ठोकर से एक महिला की मौत

ETV News 24

Leave a Comment