ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कार्तिक पूर्णिमा लेकर अंचलाधिकारी उजियारपुर अजीत कुमार झा ने लोगों को किया सतर्क

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सामा चकेवा का विसर्जन में गहरे पानी में ना जाए सतर्क होकर करें विसर्जन:-अजीत कुमार झा अंचल आपदा प्रभारी उजियारपुर।

उजियारपुर प्रखंड के अंचल आपदा प्रभारी सह अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा ने बताया कि आगामी 08 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, इस अवसर पर अक्सर घाटों, तालाबों और अन्य पवित्र जल श्रोतो पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीर उमर जाती है साथ ही सामा चकेवा का विसर्जन करने भी लोग जाते हैं, जिसके कारण जहां अधिक पानी है वहां डूबने की घटना भी हर साल घटती रहती है, ऐसे स्थिति में सभी मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, सरपंच , पंच के साथ अन्य समाजसेवी, प्रबुद्ध वर्गो से निवेदन किए कि ऐसे खतरनाक घाटों पर संभव हो तो स्नान करने से रोका जाय या ग्रामीण स्तर से बेरिकेटिंग कराया जाय ताकि किसी अनहोनी घटना को रोका जा सके।

Related posts

सिमरिया पंचायत में सड़क नहीं बनने के कारण करीब दस हजार वोटरों ने वोट का किया वहिष्कार

ETV News 24

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामानों के साथ पुतला फूंका

ETV News 24

23 वर्षीय रवि देवा संक्रमित मरीजो व असहायों को खिला रहे है निःशुल्क खाना

ETV News 24

Leave a Comment