ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु महाराज हमारे कुल देवता: मुन्ना लाल कशेरा 

डेहरी ओन सोन रोहतास 

डेहरी डालमियानगर हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा समाज द्वारा डेहरी नगर क्षेत्र के पाली रोड स्थित मां निकेतन में दो दिवसीय श्री श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु महाराज जी की जयंती समारोह का आयोजन कर कसेरा समाज ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है, उक्त बातें कसेरा समाज के अध्यक्ष मुन्ना लाल कशेरा ने नव बिहार टाइम्स को बताया। उन्होंने कहा कि  कार्यक्रम का पहला दिन मंगलवार को 25 वां वर्षगांठ समारोह पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर उमा वर्मा (पूर्व प्रोफेसर महिला कॉलेज डेहरी डालमियानगर) द्वारा महाराज के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया सभी ने पुष्पमाला अर्पित कर महाराज को याद किया। 25 वा वर्षगांठ के मौके पर कसेरा समाज द्वारा अपने समाज के होनहार युवा जो अपनी बदौलत अपने परिवार की पहचान बढ़ाएं हैं उनको और समाज के बुद्धिजीवी लोगों को सम्मानित किया गया वही अन्य समाज के जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को विशेष सम्मान से नवाजा गया कसेरा समाज के अध्यक्ष मुन्नालाल कसेरा ने  सिंह को अंग वस्त्र और मेमेनटो उन्हें सम्मानित किया वही जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह को भी समाज के अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहां की समाज को आगे बढ़ाने के लिए और बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए महिलाओं का योगदान बहुत ही जरूरी है आज समाज के कार्यक्रम में इतनी संख्या में महिला आई है तो हमें लग रहा है कि कसेरा समाज एक शिक्षित समाज है राजनीतिक से लेकर हर कार्य में यह आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि यहां पर महिला शक्ति दिख रही है, उन्होंने समाज को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने 25 वा वर्षगांठ सम्मान समारोह में मुझे बुलाया और मुझे सम्मानित किया वही समाज के अध्यक्ष मुन्नालाल कसेरा ने कहा कि यह कार्यक्रम 50 वर्षों से होता आ रहा है समाज के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु जी महाराज हमारे कुल देवता है। सभी समाज के लोग एक मंच पर आते हैं और राजेश्वर महाराज जी का भव्य पूजन याचना करते हैं और सुख समृद्धि मांगते हैं।

कसेरा समाज द्वारा किया गया सम्मानित

सम्मानित होने वालों में सासाराम के भूतपूर्व अध्यक्ष पारसनाथ सुमन मनीष कसेरा जितेंद्र कसेरा मनोज कसेरा नंदू वर्मा वेद प्रकाश संतोष कसेरा राजू कसेरा प्रेमचंद्र कसेरा मनीष कसेरा उमाशंकर कसेरा मनोज कसेरा दाउदनगर से सम्मानित होने वालों में अध्यक्ष पहलाद कसेरा सुभाष कसेरा माखनलाल कसेरा जगन्नाथ कसेरा विकास कसेरा धीरज कसेरा संजय कसेरा औरंगाबाद से सम्मानित होने वालों में देव कसेरा उमेश कसेरा युवा मंच के सम्मानित होने वाले सतीश का सेहरा नरेंद्र के शेरा राजा का शेरा मोनू का शेरा पवन कसेरा जितेंद्र का चेहरा सोनू कसेरा कन्हैया कसेरा आचार्य विनय बाबा कमल कसेरा विनोद कसेरा ध्रुव कसेरा अन्य सैकड़ों लोग सम्मानित किए गए  कमेटी के सदस्य थे । मौजूद

हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज देहरी डालमियानगर के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद सदस्यों में अध्यक्ष मुन्नालाल कसेरा मंत्री विनोद कसेरा उपाध्याय कमल प्रसाद कसेरा ध्रुव कसेरा महामंत्री अनिल कुमार कसेरा राजकुमार वर्मा करीमन प्रसाद कसेरा सुनील कसेरा दामोदर कसेरा लक्ष्मण कसेरा राजेश कसेरा संतोष कसेरा भगवान कसेरा बबलू कसेरा मनोज कसेरा सीताराम कसेरा प्रमोद कसेरा जितेंद्र कसेरा मनोज कसेरा संजय कसेरा राजेश कसेरा सुनील कसेरा मुरारी कसेरा अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर में एक ही गांव से चार लड़कियाँ गायब, मचा हड़कंप

ETV News 24

भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक का शव पंचतत्व में विलीन परिजनों को ढाढस देने पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता नेता परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

ETV News 24

मोरवा में पांच अभ्यर्थियों का हुआ नियोजन

ETV News 24

Leave a Comment