ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दलित-गरीब को भूमि, आवास, मनरेगा में 2 सौ दिन काम, 6 सौ रूपये दैनिक मजदूरी की मांग को लेकर बीडीओ को स्मार-पत्र सौपा गया

पहुंचपथ से बंचित दलित- गरीब- अक्लियतों के महल्ले में तत्काल पहुंचपथ की व्यवस्था हो- सुरेंद्र

*दलित-गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाना बंद हो, भूमिहीनों को जमीन एवं पक्का मकान मिले- मो० एजाज*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दलित-गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने, भूमिहीनों को जमीन एवं पक्का मकान देने, बकाया बिजली बिल माफ करने, 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, भूख- कुपोषण से जुझते गरीबों का राशनकार्ड से नाम हटाने पर रोक लगाने, कार्डधारी को दाल, तेल, चीनी, मशाला उपलब्ध कराने, विध्वा- विकलांग सहित सभी वृद्धों को 3 हजार रूपये मासिक पेंशन देने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रूपये दैनिक मजदूरी कार्यस्थल पर देने, पोर्टल पर निबंधित सभी मजदूरों को विशेष महंगाई भत्ता देने, पहुंचपथ से बंचित दलित- गरीब- अक्लियतों के मुहल्ले में पहुंचपथ की व्यवस्था करने आदि मांगों को लेकर प्रखंडों- अंचलों पर खेग्रामस के राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन अभियान के तहत गुरूवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा एवं भाकपा माले द्वारा बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी को स्मार-पत्र सौंपकर उक्त मांगों को पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी माले प्रतिनिधिमण्डल ने दी.
प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य मो० एजाज, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह समेत मो० कैयूम, उपेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.
माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर प्रखण्ड, अंचल, एवं नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आसानी से होने वाले काम के लिए भी लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. कर्मी का आभाव बताकर कार्य करने में कोताही बरता जाता है. आपूर्ति कार्यालय कर्मी, पेंशन कर्मी आदि 3 दिन अनुमंडल कार्यालय तो 3 दिन प्रखंड, अंचल एवं आपूर्ति कार्यालय में बैठते हैं. इससे जरूरतमंदों का कार्य समय से नहीं हो पाता है. माले नेता ने जनहित के कार्यों को ससमय संपादित नहीं करने पर झोभ व्यक्त करते हुए आंदोलन तेज करने की घोषणा की।

Related posts

अनोखी पहल : बेटी की शादी में पिता ने दहेज़ दिया पौधा, पूरे गाँव में हो रही है चर्चा

ETV News 24

ठेकेदारों द्वारा सड़क किनारे JBC,मशीनों से किया जा रहा गढ्ढा

ETV News 24

वारिसनगर फीडर 8:00 से 5:00 विद्युत बाधित रहेगी

ETV News 24

Leave a Comment